ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
बौद्ध सर्किट में रद्द होने लगी चीनी सैलानियों की बुकिंग
By Deshwani | Publish Date: 16/8/2017 10:53:34 AM
बौद्ध सर्किट में रद्द होने लगी चीनी सैलानियों की बुकिंग

कुशीनगर, (हि.स.)। इंडो-चीन सीमा विवाद के चलते बौद्ध सर्किट में आने वाले चीन के सैलानियों की बुकिंग रद्द होनी शुरू हो गई है। चीन ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसके बाद टूर ट्रैव्लस एजेंसियों में बुकिंग रद्द होनी शुरू हो गई।
यूं तो बौद्ध सर्किट का पयर्टन सीजन अक्टूबर में शुरू होता हैै पर चीनी सैलानी नवम्बर में आने शुरू होते हैं। चीनी सैलानी मुख्यतः बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर, कपिलवस्तु, श्रावस्ती व भारतीय सीमा से लगे बुद्ध की जन्मस्थल लुंबनी की यात्रा करते हैं। लुंबनी यूं तो नेपाल में है पर सैलानी रुकना पंसद भारतीय सीमा में करते हैं। इसके लिए बुकिंग आनी शुरू भी हो गई थी। बौद्ध सर्किट के प्रमुख होटल लोटस निक्को, रायल, इंपीरियल आदि में चीन के सैलानियों के दो दर्जन से अधिक ग्रुप बुक हो गए थे। तीन दिन पूर्व चीन ने अपने नागरिकों को एडवायजरी जारी कर भारत न जाने की सलाह दी, जिसके बाद होटलों में बुकिंग रद्द होनी शुरू हो गई। वहीं लोट्स निक्कों ग्रुप के उप महाप्रबंधक आरएम गुप्ता ने बताया कि चीनी सैलानियों के ग्रुप की कई बुकिंग रद्द हो चुकी है। एडवायजरी के बाद बुकिंग रद्द होने में तेजी आई है। प्रशासन का रुख चीनी सैलानियों को लेकर सख्त हो गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS