ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया ध्वजारोहण
By Deshwani | Publish Date: 15/8/2017 12:16:40 PM
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया ध्वजारोहण

देहरादून, (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 71वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में वार्ड ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद मुख्यमंन्त्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संकल्प को दोहराया और 2022 तक नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया। स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत का, सम्प्रदाय मुक्त भारत का, जातिवाद मुक्त भारत के लिए मुख्यमंन्त्री ने जनता से मन और कर्म से जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर एक संकल्प पत्र पर राज्य मंत्री रेखा, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और मेयर विनोद चमोली ने हस्ताक्षर किए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र 70 वर्षों में मजबूत हुआ है। ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में हम आगे बढ़े हैं। सरकार को 5 माह पूरे होने को हैं। प्रधानमंत्री के डबल इंजन की जरूरत के आह्वान को प्रदेश की जनता ने पूरा किया है। राज्य के विकास के लिए हमारा पूरा समय समर्पित है। मेरे सहयोगी पूरी ताक़त के साथ काम कर रहे हैं। हम भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेन्स की नीति पर काम कर रहे हैं। हमें जन सहयोग के साथ आगे बढ़ना है। हम राज्य के समावेशी विकास के लिए अग्रसर हैं। एनएच-74 के घोटाले समेत सभी घोटालों को लेकर सरकार जांच कर रही है। हम पारदर्शी सरकार चलाना चाहते हैं।
तमाम जिलों के मुख्यालयों में हमने बायोमेट्रिक हाज़री की व्यस्था की है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS