ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मंडी हादसे में मरने वाले 27 लोगों की हुई पहचान
By Deshwani | Publish Date: 14/8/2017 3:13:27 PM
मंडी हादसे में मरने वाले 27 लोगों की हुई पहचान

शिमला, (हि.स.)। मंडी जिले में भूस्खलन वाले स्थान पर हुए हादसे में बसों में सवार अब तक 45 यात्रियों के शव बरामद हुए हैं। इनके अलावा एक मोटर साइकिल सवार का शव भी मिला है। इनमें से कुल 27 लोगों की पहचान की जा चुकी है। 
मनाली से कटरा जाने वाली बस में मरने वाले तीन लोगों की पहचान सुरुचि ठाकुर,निवासी जिमजिमा जोगिंदर नगर, नेहा और विनोद कुमार निवासी गुमा पाधर के रूप में की गई है। 
चंबा से मनाली जाने वाली बस ( एचपी 73 4423) में सवार लोगों में से अब तक 23 मृतकों की पहचान हुई है। इनमें सुरेश कुमार निवासी तहसील सदर, केवल कुमार निवासी विल द्योत उधमपुर, पवन कुमार निवासी फतिबाड़ी मनाली, खूब राम निवासी जना पोस्ट ऑफिस तहसील कुल्लू, करतार चंद निवासी गांव कुंशल चाकघर थरा बैजनाथ, सुभाष सिंह निवासी कथुवन , जम्मू कश्मीर, सागर सिंह निवासी गांव कथुवन जम्मू-कश्मीर,अजय निवासी कपूरथला पंजाब, मंदीप सिंह करन बाग जम्मू कश्मीर, चालक चंदन शर्मा निवासी तहसील बलाह, हेम सिंह निवासी बीर बढगांव सदर मंडी, पलक शर्मा गांव हट्टा सलूनी चंबा, शीला देवी गांव रेई भरमोर, मुस्कान शर्मा गांव हट्टा सलूनी चंबा, मनीषा कुमारी गांव पुखारी चंबा, अमित कुमार गांव पुखारी चंबा, अरमान शर्मा गांव हट्टा सलूनी चंबा, गीता देवी गांव हट्टा सलूनी चंबा, देवेन्द्र शर्मा गांव रेई भरमोर, सतपाल निवासी नुपुर कांगड़ा, सोमदेवी निवासी गांव रेई भरमोर, पंकज गांव चचोगा मनाली, पुषक राज निवासी गांव धारा कुल्लू के रूप में हुई है। 
इस हादसे में एक बाइक सवार की भी मौत हुई है जिसकी पहचान सन्नी कुमार निवासी गांव टिकारी तहसील जोगिंदर नगर के रूप में हुई है।
यह हादसा शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे मंडी जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर कोटरूपी में हुआ था। यहां निगम की बसें व अन्य निजी वाहन जलपान के लिए खड़े थे कि अचानक भूस्खलन की जद में आ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS