ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पद्मभूषण पं. राजन - साजन मिश्र से मिलकर नाराजगी दूर करेंगे मंत्री नीलकंठ तिवारी
By Deshwani | Publish Date: 14/8/2017 12:04:01 PM
पद्मभूषण पं. राजन - साजन मिश्र से मिलकर नाराजगी दूर करेंगे मंत्री नीलकंठ तिवारी

वाराणसी, (हि.स.)। बनारस घराने के विख्यात गायक बंधु पद्मभूषण राजन-साजन मिश्र की नाराजगी को प्रदेश शासन ने सोमवार को संज्ञान में ले लिया। सोमवार दोपहर इस मामले को लेकर सूबे के राज्यमंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी और प्रशासनिक अमला उनसे मिल उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करेगा। साथ ही समस्या के निस्तारण का भरोसा भी देंगे। 
बनारस घराने के संगीत तीर्थ कबीरचौरा की गलियों में ‘हृदय’ के तहत धरोहर यात्रा पथ (हेरिटेज वॉक) बनाने में किए जा रहे भ्रष्टाचार से व्यथित होकर विख्यात ख्याल गायक पद्मभूषण पं. राजन मिश्र-पं. साजन मिश्र समेत कई नामचीन कलाकार रविवार को सड़क पर उतर आए।
विरोध में बनारस घराने के कलाकारों ने पिपलानी कटरा के कबीर तिराहे पर दो घंटे धरना दिया। इस दौरान भ्रष्टाचार के विरोध और डीपपीआर के मुताबिक काम न होने की नाराजगी है। पहली बार काशी में इतने बड़े कलाकार के सड़क पर उतरते ही शहर सहित पूरे देश में हड़कम्प मच गया। पूरे मामले को मीडिया में सुर्खिया बनते देख शासन ने भी इसे त्वरित संज्ञान में ले लिया। इसी कड़ी में राज्यमंत्री का मिश्र बंधु के घर जाना जोड़ा जा रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS