ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
ईवीएम स्ट्रांग रूम से सीसीटीवी हटाने के विरोध में धरने पर बैठे भूरिया
By Deshwani | Publish Date: 12/8/2017 3:38:40 PM
ईवीएम स्ट्रांग रूम से सीसीटीवी हटाने के विरोध में धरने पर बैठे भूरिया

झाबुआ, (हि.स)। जिले के चार नगरीय निकायों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के बाद ईवीएम मशीनें देर रात स्ट्रांग रूम में पहुंच गई, लेकिन वहां से सीसीटीवी कैमरे हटाने के विरोध में स्थानीय सांसद कांतिलाल भूरिया शुक्रवार को ही देर रात करीब 50 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ स्ट्रांग रूम के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने ईवीएम में छेड़छाड़ होने की आशंका व्यक्त की है। 
सांसद भूरिया ने आरोप लगाए हैं कि जिला प्रशासन रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे हटा लिए हैं। उनका कहना है कि कलेक्टर ने राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश से सीसीटीवी कैमरे हटाए हैं, जबकि हमने पता किया है कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर कलेक्टर ने भाजपा प्रत्याशियों को निकाय चुनाव में येन-केन-प्रकारेण जीत दिलाने के लिए सीसीटीवी कैमरे हटाए हैं, ताकि ईवीएम में अदला-बदली या छेड़छाड़ की जा सके। भूरिया का कहना है कि क्षेत्र के चारों निकायों में कांग्रेस जीत रही है, इसीलिए यहां न केवल सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए हैं, बल्कि यहां किसी को स्ट्रांग रूम के बाहर सोने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है। धरने पर बैठे भूरिया ने कलेक्टर को हटाने के साथ ही स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को सोने देने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मतगणना 16 अगस्त की जगह 14 अगस्त को कराने की मांग भी राज्य निर्वाचन आयोग से की है। शुक्रवार को देर रात धरने पर बैठे सांसद भूरिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना शनिवार को भी जारी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS