ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
बदमाशों व पुलिस टीम में मुठभेड़, पांच घायल
By Deshwani | Publish Date: 12/8/2017 9:55:55 AM
बदमाशों व पुलिस टीम में मुठभेड़, पांच घायल

लखनऊ, (हि.स.)। रामपुर जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र में रामपुर डिस्लरी के निकट बदमाशों व पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में आमने-सामने से चली गोलियों से दो बदमाशों सहित पांच लोग घायल हो गए। 
शुक्रवार की देर रात्रि रामपुर जनपद पुलिस को सूचना मिल कि जिले में लूट की दो बड़ी वारदातों में शामिल बदमाश रामपुर डिस्लरी के पास से गुजरने होने वाले हैं। इसके बाद सिविल लाइन थाना व कोतवाली थाना के इंस्पेक्टरों की टीम ने इलाके को घेर लिया। तभी दूसरी ओर से आते हुए कार सवारों को देखा गया। पुलिस टीम ने उन्हें हाथ देकर रोकने को कहा तो बदमाशों ने गोलियां चलाई और भागने लगे। 
बदमाशों और पुलिस के बीच एक घंटे से ज्यादा देर तक चली मुठभेड़ में इंस्पेक्टर कोतवाली मनोज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइन वीके मिश्रा और कांस्टेबल भू​पेन्द्र सिंह सिविल लाइन घायल हो गए। वहीं, दो बदमाश रियाकत अली निवासी दिल्ली और इलियास निवासी दिल्ली को भी गोली लग गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कप्तान विपिन टाडा के अनुसार छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो घायल बदमाश रियाकत अली और इलियास समेत गाजियाबाद निवासी हासिम, मुजफ्फरनगर निवासी जहीर खान, इरसाद और निसार शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 15 जुलाई को सर्राफा से लूटे गए जेवरात व 26 जुलाई को लूटे गए जेवरात समेत तीन तमंचा, एक पिस्टल, दस कारतूस, पांच कारतूस खोखा बरामद, एक हुंडई और एक स्फिट डिजायर बरामद किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS