ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
वर्णिका छेड़छाड़ कांड: रसूख नहीं आया काम, सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी
By Deshwani | Publish Date: 11/8/2017 4:26:54 PM
वर्णिका छेड़छाड़ कांड: रसूख नहीं आया काम, सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी

चंडीगढ़, (हि.स.)। चंडीगढ़ के बहुचर्चित वर्णिका छेड़छाड़ कांड में चंडीगढ़ पुलिस ने जहां कदम-कदम पर कोताही बरती वहीं आरोपी को बचाने में राजनीतिक रसूख भी काम नहीं आया और आरोपी आज सलाखों के पीछे है। आरोपियों को दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।
इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा चुकी है। अब तक हुए घटनाक्रम के अनुसार बीती चार अगस्त की रात करीब 12.35 बजे वर्णिका कुंडू ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके कहा कि दो लड़के उसका पीछा कर रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस तुरंत हरकत में आई और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड चौक के निकट से दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस को जैसे ही यह पता चला कि आरोपी हरियाणा के रसूखदार परिवार से हैं तो पुलिस कुछ नरम पड़ गई लेकिन पीड़िता वर्णिका कुंडू ने हिम्मत नहीं हारी और उसने डटकर स्टैंड लिया। इस बीच पुलिस ने 5 अगस्त को आरोपियों को लाभ देने के लिए केस में लगी सख्त धाराओं को बदलने का भी प्रयास किया। जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया।
पुलिस ने पहले दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल रही है लेकिन चौतरफा दबाव के चलते सीसीटीवी फुटेज भी मिल गई और पुलिस ने नौ अगस्त को आरोपियों को पहले से दर्ज मामले में पूछताछ के लिए थाने में बुलाकर गिरफ्तार कर लिया और केस में नई धाराएं जोड़ दीं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने जहां यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने घटना वाली रात वर्णिका की गाड़ी का पीछा किया है वहीं अब पुलिस को एक और फुटेज मिल गई है जिसमें विकास का आरोपी मित्र आशीष एक दुकान से शराब खरीदते हुए दिखाई दे रहा है। शनिवार को पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस जहां आरोपियों का फिर से रिमांड मांग सकती है वहीं बचाव पक्ष का प्रयास रहेगा कि उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए।
 
छेड़छाड़ करने वाले प्रमुख आरोपी विकास बराला के पिता सुभाष बराला भाजपा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष हैं और वर्णिका कुंडू के पिता वरिंदर सिंह कुंडू वरिष्ठ नौकरशाह एवं हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। शुरुआती तीन-चार दिनों तक नेपथ्य में रहकर आरोपी बेेटे काे बचाने में जुटे सुभाष बराला ने दबाव बढ़ने पर मीडिया के समक्ष आकर यह कहा कि वर्णिका उनकी बेटी जैसी है और कानून अपना काम करेगा। अब जबकि विकास बराला और उसका दोस्त आशीष गिरफ्तार हो गए हैं और पुलिस रिमांड पर हैं, वर्णिका के पिता का कहना है कि दोषी को सज़ा मिलनी चाहिए, उसकी गिरफ्तारी काफी नहीं है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS