ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
नारद मामले में ईडी ने कोलकाता के मेयर से की पूछताछ
By Deshwani | Publish Date: 10/8/2017 4:17:14 PM
नारद मामले में ईडी ने कोलकाता के मेयर से की पूछताछ

कोलकाता, (हि.स.)। नारद मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता के मेयर सह दमकल मंत्री शोभन चटर्जी से पूछताछ की। गुरुवार सुबह 11.45 बजे के करीब मेयर शोभन चटर्जी सॉल्टलेक के सीजीओ कॉप्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर में पहुंचे। वहां कुछ देर तक इंतजार करवाने के बाद ईडी अधिकारी उन्हें अंदर ले गए और पूछताछ शुरू हुई। 
ईडी ने उनसे यह जानना चाहा है कि नारद न्यूज पोर्टल के सीईओ मैथ्यू सैमुअल से उन्होंने रुपये क्यों लिए थे? उन रुपयों को कहां खर्च किया? रुपये लेने के बाद उन्होंने किस तरह से मैथ्यू को मदद का आश्वासन दिया था? मेयर से हुई पूछताछ का पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया गया है। ईडी ने गत 29 जुलाई को मेयर को तीसरा समन भेजा था। उन्हें 8-11 अगस्त के बीच किसी भी दिन हाजिर होने के लिए कहा गया था।
इसके पहले, ईडी उन्हें दो बार समन कर चुका है लेकिन दोनों बार शोभन ने व्यस्त होने का हवाला देकर हाजिर होने से मना कर दिया है। सबसे पहले ईडी ने उन्हें पांच जुलाई को समन भेजकर 10 जुलाई को हाजिर होने के लिए कहा था। उस दिन वे हाजिर नहीं हुए थे जिसके बाद उन्हें दोबारा समन किया गया था जिसपर उन्होंने 25 जुलाई को हाजिर होने के लिए कहा था लेकिन यह समय बीत जाने पर भी वे हाजिर नहीं हुए। इसके बाद उन्हें तीसरी बार समन भेजा गया। 
मैथ्यू के पास से बरामद डायरी से पता चला है कि मेयर ने एक मई 2014 को मैथ्यू से चार लाख रुपये लिए थे। नारद स्टिंग के वीडियो में वे मुंह में फिल्मी स्टाइल में सिगरेट दबाए घूस की राशि रुमाल में समेटते नजर आ रहे थे। इस मामले में उप मेयर इकबाल अहमद, सांसद सुल्तान अहमद, टाइगर मिर्जा, आइपीएस एसएमएच मिर्जा तथा शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम से पूछताछ हो चुकी है। अब ईडी ने राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी तथा परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी को भी समन भेजा है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS