ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
वायु सैनिक भर्ती रैली 27 और 30 अगस्त को
By Deshwani | Publish Date: 4/8/2017 11:48:31 AM
वायु सैनिक भर्ती रैली 27 और 30 अगस्त को

भोपाल, (हि.स.)। मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए राज्य शासन द्वारा दो दिवसीय भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आगामी 27 और 30 अगस्त को भारतीय वायु सैनिकों के पदों पर भर्ती होगी, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के युवक शामिल हो सकेंगे। भर्ती रैली में कोई आवेदन पत्र आवश्यक नहीं है। सेवारत, सेवा निवृत्त एवं मृत वायु सैना कार्मियों के पुत्र भी पात्र है बशर्ते की माता या पिता उपरोक्त जिले में स्थित यूनिट में कार्यरत हों या मूल निवासी हों (निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है) भर्ती रैली केवल अविवाहित युवकों के लिए है। 
भर्ती के लिए आयु सीमा जन्मतिथि 13 जनवरी, 1998 से 27 जून, 2001 तक (दोनों दिवस शामिल) निर्धारित की गई है। ग्रुप वाई गैर तकनीकी हेतु लंबाई कम से कम 165 से.मी. निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए लाल परेड मैदान भोपाल में सुबह 5 से 10 बजे तक टोकन प्राप्त करें। टोकन प्राप्त उम्मीदवार ही परीक्षा में भाग ले सकेंगे। 
शैक्षणिक योग्यता प्रत्याशी ने इंटरमीडियट 10 धन दो समकक्ष परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से / विषय जो कि केन्द्रीय / राजकीय शिक्षा बोर्डो द्वारा मान्यता प्राप्त हो न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों व अंग्रेजी विषय में भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित उत्तीर्ण की हो। अधिक जानकारी हेतु वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल के दूरभाष 0755-2661955 पर तथा वेबसाइट www.airmenselection.gov.in पर देख सकते हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS