ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
एक्सिस बैंक घोटाले में 26 अन्य बैंक कर्मियों पर गिरेगी गाज
By Deshwani | Publish Date: 3/8/2017 3:36:41 PM
एक्सिस बैंक घोटाले में 26 अन्य बैंक कर्मियों पर गिरेगी गाज

इलाहाबाद, (हि.स.)। एक्सिस बैंक के घोटाला मामले में कोर्ट ने शुआट्स की ओर से भी मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है जिसमें इस मामले के वादी बैंक मैनेजर को भी आरोपी बनाया है। एक्सिस बैंक के मुख्यालय मुम्बई के डिप्टी डायरेक्टर मलप्प डी पाटिल ने जांच में लगी पुलिस टीम से बुधवार को 22 करोड़ 37 लाख रुपये के घोटाला से सम्बन्धित दस्तावेज देखे और पुख्ता सबूत जुटाए। 
सूत्रों की मानें तो जांच में लगी एसआईटी घोटाले से सम्बन्धित दस्तावेज का गहन अध्ययन कर रही है। खबर है कि इस घोटाले में अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्दी ही गिरफ्त में लेगी। जांच टीम उक्त मुकदमे के वादी वर्तमान मैनेजर योगेश बाजपेई, घोटाला में शामिल अन्य बैंक के कर्मचारी, शुआट्स के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर चुकी है। 
उल्लेखनीय है कि करोड़ों के घपला मामले में एसआईटी ने 10 मार्च 2017 को पी नटराजन को एक पत्र लिखकर इससे संबंधित सभी साक्ष्य व रिकार्ड शुआट्स (विश्वविद्यालय) को देने के लिए आग्रह किया था। सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एस.एस. कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई। 2013 से 2017 तक का स्पेशल आडिट भी किया गया। बैंक की ओर से फर्जी स्टेटमेंट शुआट्स को दिये गए और उसके तीन खातों से अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से घोटाला किया गया। 
सीओ कर्नलगंज आलोक मिश्र ने गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि पूछताछ के दौरान बैंक के लैपटाप पर बैंक ट्रांजेक्शन की रिपोर्ट भी देखी और उसे भी जांच में शामिल कर लिया। श्री मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अब तक कुल 26 बैंक कर्मचारी चिन्हित किये जा चुके हैं। जांच में मिल रहे नये तथ्यों को भी शामिल किया जायेगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS