ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
इंसेफेलाइटिस पीड़ित नौनिहाल की मौत के बाद हंगामा, लापरवाही का आरोप
By Deshwani | Publish Date: 2/8/2017 4:36:41 PM
इंसेफेलाइटिस पीड़ित नौनिहाल की मौत के बाद हंगामा, लापरवाही का आरोप

गोरखपुर, (हि.स.)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस अस्पताल में एक मासूम की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। हंगामा का रहे परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। दो वर्षीय मासूम इंसेफेलाइटिस पीड़ित बताया जा रहा है।
नेता जी सुभाष चंद बोस जिला चिकित्सालय के इंसेफेलाइटिस वार्ड में मंगलवार की रात को भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जेई/एईएस का पीड़ित मानते हुए 2 वर्ष के अविनाश साहनी को भर्ती किया था। इसी आधार पर उसका इलाज भी शुरू कर दिया गया, बुधवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे उसकी मौत हो गयी। 
अविनाश की मौत के बाद उसके परिजनों ने चिकित्सालय परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। बे जोर-जोर से बोल रहे थे और स्टॉफ व चिकित्सकों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। गालियां बक रहे परिजनों के सामने कोई भी जिम्मेदार आने से बचता रहा। अब परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि कल रात 11 बजे अविनाश को अस्पताल लाया गया था। कहने को डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन रात में उसे देखने वाला कोई जिम्मेदार नहीं था। कई बार अविनाश की हालत खराब हुई। डॉक्टरों को बुलाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन मौके से न तो कोई स्टॉफ मिला और न ही चिकित्सक। इस वजह से अविनाश की देखरेख ठीक ढंग से नहीं हो पाई और सुबह उसकी मौत ही गयी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS