ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
दस्यु बबुली कोल ने सपा नेता के पुत्र समेत दोनों अपहृतों को छोड़ा
By Deshwani | Publish Date: 1/8/2017 10:48:41 AM
दस्यु बबुली कोल ने सपा नेता के पुत्र समेत दोनों अपहृतों को छोड़ा

चित्रकूट, (हि.स.)। अपहृत सपा नेता के पुत्र और रेलवे कर्मचारी को आखिर दस्यु बबुली कोल ने देर रात छोड़ दिया है। इसकी पुष्टि एसपी चित्रकूट ने भी कर दी, लेकिन अभी यह नहीं पता चल पा रहा है कि दस्यु ने किन परिस्थितियों में दोनों अपहृतों को छोड़ा है। 

गौरतलब है कि 29 जुलाई को मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंबई हावड़ा रेल मार्ग के टिकरिया रेववे क्रासिंग के पास से सपा नेता सन्तू सिंह के पुत्र विजय सिंह व रेलवे कर्मचारी बलवंत सिंह का अपहरण हो गया था। इस मामले में पांच लाख के इनामी डकैत बबुली कोल का नाम सामने आया था। दस्यु बबुली कोल ने सपा नेता से 50 लाख रु. व रेलवे कर्मचारी से पांच लाख रु. की मांग की थी। इसके बाद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती हो गई और पूरे क्षेत्र की कांबिंग शुरू कर दी। आखिरकार दोनों अपहृत देर रात घर पहुंच गये। इसकी पुष्टि एसपी चित्रकूट प्रताप गोपेन्द्र ने कर दी लेकिन अभी इस बात का पता नहीं चल पा रहा है कि पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते दस्यु ने उन्हे छोड़ा है या फिरौती की रकम पाने के बाद।

फिलहाल एसपी भी इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि पूरी संभावना है कि पुलिस की सक्रियता को देखते हुए दस्युओं ने अपहृतों को छोड़ा होगा। दोनों अपहृतों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। वहीं सूत्रों का कहना है कि सपा नेता की क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। कई दिनों से दस्यु के ऊपर सामाजिक दबाव बनाया जा रहा था। कुछ भी हो दोनों अपहृतों के छूटने से पुलिस का सिरदर्द जरूर कम हुआ है। 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS