ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
शिक्षामित्रों की अवहेलना कर रही योगी सरकार: डॉ. मसूद
By Deshwani | Publish Date: 31/7/2017 5:50:41 PM
शिक्षामित्रों की अवहेलना कर रही योगी सरकार: डॉ. मसूद

लखनऊ, (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मसूद अहमद ने प्रदेश सरकार पर शिक्षामित्रों की अवहेलना का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह से सड़कों पर उतरे असहाय शिक्षामित्रों की अचानक आई बेरोजगारी पर सरकार का खेद जताना तो दूर रहा, उल्टा इन पर लाठियां बरसाई गईं जिनमें पुरुष ही नहीं महिला शिक्षामित्र भी हैं। 
डाॅ. अहमद ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में सरकार ने शिक्षामित्रों की पैरवी में ढिलाई का परिचय दिया। जब उच्चतम न्यायालय द्वारा शिक्षामित्रों के विरुद्ध निर्णय दिया जो एक लाख बहत्तर शिक्षामित्रों के सामने अपने-अपने परिवार पालने का संकट आ गया। ये लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार होना असम्भव सा प्रतीत हो रहा है। इन पर पुलिस प्रताड़ना कर रही है। 
डाॅ. मसूद ने कहा कि प्रदर्शन में कई शिक्षामित्रों की तबियत बिगड़ी, सैकड़ों चोटिल हुये और कई लोगों की मृत्यु भी हुई परन्तु प्रदेश की गूंगी बहरी और घमण्ड में डूबी सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। प्रदेेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को अध्यादेश लाकर इन शिक्षामित्रों का उसी वेतनक्रम में समायोजन करने का रास्ता निकालना चाहिए ताकि उनके परिवारों के लालन-पालन का मार्ग बंद न हो। राष्ट्रीय लोकदल के सारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शिक्षामित्रों की इस विकराल घड़ी में उनके साथ हैं तथा उनकी प्रत्येक लड़ाई में बराबर की हिस्सेदारी निभाने के लिए वचनबद्ध है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS