ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
योगी ने तोड़ी परंपरा, नहीं पहुंचे ईदगाह
By Deshwani | Publish Date: 26/6/2017 7:50:30 PM
योगी ने तोड़ी परंपरा, नहीं पहुंचे ईदगाह

 लखनऊ, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर की बधाई भले ही प्रदेशवासियों को दे दी है। पर, वह ऐशबाग की ईदगाह पर नहीं पहुंचे। हालांकि, राज्यपाल रामनाईक और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा हर बार की तरह वहां पहुंचे।

अब तक परंपरा रही है कि हर बार ईद के मौके पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाला ईदगाह जरूर जाता है। योगी ने ईदगाह ना जाकर सियासत में एक प्रकार की खलबली मचा दी है। योगी के ईदगाह ना जाने की बात को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ को ईदगाह आना चाहिए था, क्योंकि वे जिस पद पर बैठे हैं उस पर पूरी जनता का बराबर का हक है। त्योहार को किसी मजहब और किसी सियासी विचारधारा से नही जोड़ा जाना चहिए।

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया। राम प्रकाश गुप्ता के बाद योगी आदित्यनाथ प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे, जिन्होने इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया। राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह और यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भी रमजान के दौरान इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अप्रैल में चैत्र नवरात्रि के मौके पर बीजेपी के नेताओं के लिए फलाहार पार्टी का आयोजन किया था।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS