ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मुस्लिमों ने नमाज अता कर एक-दूसरे को दी बधाई
By Deshwani | Publish Date: 26/6/2017 5:00:28 PM
मुस्लिमों ने नमाज अता कर एक-दूसरे को दी बधाई

इलाहाबाद,  (हि.स.)। रविवार की रात चांद दिखने के बाद धर्मगुरु मौलाना ने ईद की घोषणा की और सोमवार को ईद मनाए जाने का ऐलान कर दिया गया। शहर के विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अता की और सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाईयां दी।
जनपद के मण्डलायुक्त डा.आशीष कुमार गोयल एवं जिलाधिकारी संजय कुमार ने जनता को ईद की हार्दिक बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईद-उल-फितर का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का पैग़ाम लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह सभी को समाज में अमन-चौन और सौहार्द का संदेश देता है।
सांसद श्यामाचरण गुप्त एवं केशव प्रसाद मौर्या सहित जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने भी ईद की हार्दिक बधाई दी और त्योहार को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाए जाने की अपील की और कहा कि ईद का त्योहार प्यार, मोहब्बत, आपसी भाईचारे के साथ खुशियों को मिल बांटकर मनाने का पैगाम देता है। इस दौरान शहर के ईदगाह, बहादुरगंज, अटाला मकबरा मस्जिद, गुलाबबाड़ी मस्जिद, हटिया, अंजुमन मस्जिद सुलाकी चौराहा, सिविल लाइंस बस स्टैण्ड के बगल मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज अदा कर देश के सलामती की दुआएं मांगी। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर रखी थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स, आरएएफ तैनात किया गया था। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की नो इण्ट्री रही।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS