ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
उपमुख्यमंत्री ने किया कान्फ्रेंसिंग हाल व कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 24/6/2017 7:49:19 PM
उपमुख्यमंत्री ने किया कान्फ्रेंसिंग हाल व कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन

 इलाहाबाद, (हि.स.)। जिला पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्षों एवं समन्वयक हेतु ‘रीचिंग द रीडर्स: लाइब्रेरी फार आल’ राज्य स्तरीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग हाल एवं कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी सम्मिलित हुए। केन्द्रीय राज्य पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष रवि कुमार ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। विभिन्न जनपदों से आये पुस्तकालयाध्यक्षों एवं समन्वयकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के उप पुस्तकालयाध्यक्ष डा.विवेकानंद जैन, डा. संजीव सर्राफ एवं डा.रामकुमार दागी उपस्थित रहे। इन्होंने पाठकों को पुस्तकालय से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीकों को विस्तृत रूप से बताया। संचालन पुस्तकालय की ज्येष्ठ प्राविधिक सहायक रूशी श्रीवास्तव एवं सी.टी.ई. के पुस्तकालयाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने किया। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS