ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
नीना श्रीवास्तव ने यूपी बोर्ड सचिव का संभाला कार्यभार
By Deshwani | Publish Date: 24/6/2017 7:44:00 PM
नीना श्रीवास्तव ने यूपी बोर्ड सचिव का संभाला कार्यभार

 इलाहाबाद, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड) की 37वीं सचिव नीना श्रीवास्तव ने शनिवार को बोर्ड मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। पूर्व सचिव शैल यादव ने नवनियुक्त नीना श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपा। 

इस अवसर पर नीना श्रीवास्तव ने कहा कि बोर्ड के छात्र-छात्राओं का समय से पंजीकरण कराना, परीक्षाएं समय से कराना एवं समय से परिणाम घोषित करने पर पूरा जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि योग को नये पाठ्यक्रम में शामिल कर दिया गया है। उसके शिक्षकगण के लिए विद्यालयो को निर्देश भी शीघ्र भेजा जायेगा। नीना श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं पर पूरा जोर रहेगा जिससे कि कोई भी कार्य प्रभावित न हो। 
सचिव नीना श्रीवास्तव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा ली है। वह 1985 बैच की वरिष्ठ पीईएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वह अनौपचारिक शिक्षाधिकारी, जेडी फाइनेंस शिक्षानिदेशालय उत्तर प्रदेश, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी व निदेशक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा लखनऊसहित अन्य पदों पर कार्य कर चुकी हैं। 
कार्यभार ग्रहण करते समय आज सचिव क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद प्रमोद कुमार, डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर, यूपी बोर्ड के उपसचिव अनिल कुमार व मायाराम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। शैल यादव मंगलवार को एडी महिला के रूप में शिक्षा निदेशालय में कार्यभार ग्रहण करेंगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS