ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
बीएचयू का अकैडमिक कैलेण्डर जारी, तीन जुलाई से होगी काउसिलिंग
By Deshwani | Publish Date: 23/6/2017 6:19:31 PM
बीएचयू का अकैडमिक कैलेण्डर जारी, तीन जुलाई से होगी काउसिलिंग

 वाराणसी, (हि.स.) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2017-18 का अकैडमिक कैलेण्डर शुक्रवार की शाम जारी हो गया। युनिवर्सिटी अकैडमिक कोआर्डिनेशन बोर्ड (यूएसीबी ) की बैठक में प्रो. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में अकैडमिक कैलेण्डर को मूर्तरुप प्रदान किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी के प्रवेश परीक्षाओं के समय से परिणाम घोषित करने, समय से काउसिलिंग व कक्षा संचालन के निर्देश पर आज अकैडमिक कैलेन्डर जारी हुआ। कैलेन्डेर के अनुसार 27 जून तक स्नातक एवं स्नाकोत्तर की समस्त प्रवेश परीक्षाओ का परिणाम घोषित कर 30 जून तक कट आॅफ लिस्ट जारी कर दिया जायेगा। साथ ही प्रवेश के लिए अभ्यर्थियो को काल लेटर भी समय से भेंज दिये जायेगे। 3 जुलाई से विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र आरम्भ होगा । उसी दिन से काउसिलिंग तथा प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो जायेगी। 11 जुलाई तक मुख्य परिसर में स्नातक एवं 19 जुलाई तक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमो में काउसिलिंग उपरान्त प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। 16 जुलाई से 20 जुलाई तक बीएचयू से सम्बद्ध महाविद्यालयों की काउसिलिंग के पश्चात प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। विश्वविद्यालय में तृृतीय, पंचम व सातवें सेमेस्टर की कक्षाओ का संचालन 10 जुलाई से आरम्भ हो जायेगा। 17 जुलाई से स्नातक तथा 21 जुलाई से स्नातकोत्तर की प्रथम सेमेस्टर की कक्षाए आरम्भ हो जायेगी। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS