ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पिंक लाइन पर शकरपुर से मायापुरी के बीच ट्रायल रन शुरू
By Deshwani | Publish Date: 22/6/2017 8:01:54 PM
पिंक लाइन पर शकरपुर से मायापुरी के बीच ट्रायल रन शुरू

नई दिल्ली, (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को वॉयलेट लाइन के बाद जल्द ही पिंक लाइन की सौगात मिलने वाली है। शकूरपुर से मायापुरी के बीच गुरुवार को डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगु सिंह ने झंडी दिखाकर इसका ट्रायल रन शुरू किया। अब यह रूट मेट्रो नेटवर्क का सबसे लंबा कोरिडोर बन जाएगा।

दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण में 59 किमी लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से शिव विहार रूट पर शकूरपुर और मायापुरी के बीच 6.5 किलोमीटर लंबी एलेवेटिड रेल लाइन पर ट्रायल रन की शुरुआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने की। इस रूट पर इंटरचेंज की भी सुविधा होगी, शकुरपुर से मायापुरी के बीच पांच स्टेश शकुरपुर, पंजाबी बाग वेस्ट, ईएसआई अस्पताल, राजौरी गार्डन और मायापुरी में बनाए गये हैं।

मंगू सिंह ने बताया कि इस रूट पर ट्रायल रन पूरा होने के बाद यह मेट्रो नेटवर्क का सबसे लंबा कोरिडोर बन जाएगा। इसकी दूसरी अहम खासियत है कि इस कोरीडोर पर चालक रहित मेट्रो रेल चलाई जाएगी। ऑटोमेशन संबंधी उच्च मानकों के साथ ट्रायल रन के दौरान मेट्रो रेल को सघन परीक्षण से गुजारा जाएगा। ट्रायल रन के दौरान शुरू में ट्रेन ऑपरेटर ट्रेन को चलाएंगे, इसके बाद धीरे-धीरे चालक रहित ट्रेन का ट्रायल रन होगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS