ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राज्य
पुलिस ने किया डैकती का खुलासा, बांग्लादेशी गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 18/6/2017 2:30:09 PM
पुलिस ने किया डैकती का खुलासा, बांग्लादेशी गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार

देहरादून, (हि.स.)। सीआइएसएफ अफसर के घर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा किया है। अफसर के घर डैकती बांग्लादेशी गैंग ने डाली थी। पुलिस ने गैंग के सात सदस्यों को देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सरगना अभी फरार है। डेढ़ माह पहले साकेत कॉलोनी में कपड़ा व्यापारी के घर हुई डकैती को भी इसी गैंग ने अंजाम दिया था। एक को छोड़कर सरगना समेत गैंग के सभी सदस्य मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने शानिवार रात 10:30 बजे कचहरी स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि सीआइएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट सुनील कुमार ढौंढियाल के घर हुई डकैती का तरीका देखकर ही लग गया था कि वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह बांग्लादेशी है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम (1) मोनू उर्फ घोलू पुत्र कादिर निवासी गांव बोराईखली, पोo धनसागर थाना मोरलगंज जिला बागरहाट, बंगलादेश, उम्र- 38 वर्ष, हाल पता- लोनी प्रेमनगर, व्यवसाय- मंगोलपुरी दिल्ली में कबाड़ी।
(2) आलमगिर पुत्र अब्दुल कादिर निवासी गांव- बोराईखली, पोo धनसागर, थाना मोरलगंज जिला बागरहाट बंगलादेश, उम्र-35 वर्ष, हाल पता- बामबोलो, म0 नं0- 530 नई दिल्ली, व्यवसाय- मंगोलपुरी दिल्ली में कबाड़ी।
(3) नजरूम पुत्र शाहिद निवासी गांव दईबकटी, पो0 बागरहाट, थाना मोरलगंज जिला बागरहाट, बंगलादेश, उम्र- 27 वर्ष, हाल पता- बवानी सैक्टर-8, नई दिल्ली, व्यवसाय- मंगोलपुरी दिल्ली में कबाड़ी।
(4) दुलाल पुत्र अब्दुल लतीफ निवारी गांव बनैअली थाना रान्दा जिला बागरहाट, बंगलादेश, उम्र- 55 वर्ष, हाल पता- ए20, गली नं0-2, 20 फुटा रोड, सिद्दत विहार गाजियाबाद उ0प्र0, व्यवसाय- बैटरी रिक्शा चालक।
(5) दुलाल पुत्र शौकत निवासी गांव पशोरबनिया, थाना मोरलगंज जिला बागरहाट, बंगलादेश, उम्र- 36 वर्ष, हाल पता- ए20, गली नं0-3, 20 फुटा रोड, सिद्दत बिहार गाजियाबाद उ0प्र0, व्यवसाय- सब्जी का ठेला लगाता है। 
(6) बादल कबीर पुत्र सलामशेख निवासी गांव निशनबाड़िया, थाना मोरलगंज जिला बागरहाट, बंगलादेश, उम्र 45 वर्ष, हाल पता- लाल चौक, गली नं0-2 गाजियाबाद-यूपी, व्यवसाय- मछली बेचता है। 
(7) चांद कुरैशी पुत्र सलीम करैशी निवासी गांव नगीना थाना/जिला बिजनौर-उ0प्र0, उम्र- 34, हाल पता मिर्जापुर प्रताप बिहार गाजियाबाद उ0प्र0, व्यवसाय- ड्राईविंग। 
बदमाशों की तलाशी लेने पर बदमाशों से अलग-अलग कुल सात शस्त्र बरामद हुए हैं। बदमाशों के वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से प्राप्त टूलों का एक सैट बरामद हुआ जिसमें अलग-अलग प्रकार के पेंचकस, लोहे की छड़, जैक, लोहा काटने की आरी आदि हथियार मिले। इनका प्रयोग वो चोरी व डकैती हेतु मकान का ताला खिड़की आदि तोड़ने व काटने का काम में लाते हैं। वाहन की तलाशी से एक काले रंग का बैग जिसमें एक लैपटॉप है तथा कुल 15 मोबाइल तथा काफी मात्रा में आभूषण बरामद हुए जो पीली व सफेद धातु के हैं। इसके अतिरिक्त बदमाशों के कब्जे से ज्वैलरी भी बरामद हुई है। 
बरामदा मोबाइलों में से एक मोबाइल डोईवाला में हुई डकैती का माल तथा लैपटॉप, हाथघड़ी, पूजा की खुखरी बरामद हुई बदमाशों ने उक्त सामान की बरामदगी को देखकर स्वयं ही बताया कि उनके द्वारा डालनवाला में भी डकैती की गयी थी। उक्त डकैती की पुष्टि डालनवाला क्षेत्र की डकैती में बदमाशों द्वारा वादी के दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में उनके एक साथी का अन्य ज्वैलरी को कहीं बाहर लेकर बेचने हेतु गया हुआ है, बताया गया है। बदमाशों से पूछताछ जारी है। अन्य सामान की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है। बदमाशों का अपराधिक इतिहास प्राप्त करने के लिए दिल्ली, हरियाणा, यूपी से पुलिस संपर्क कर रही है। 
 
बरामद माल
03 सीएमपी 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 06 जिन्दा कारतूस, 2740 रुपये नगद, 02 घड़ी, 01 पीली धातु का मगलसूत्र, 03 जोड़े टॉप्स पीली धातु के, 01 पेण्डिल पीली धातु की, 01 अगूठी पीली धातु, 01 जोड़ी कड़े पीली धातु के, 09 मोबाइल, 01 लैपटॉप (ACER), 01 खुखरी (पूजा की), 03 चापड़, 02 टॉर्च, 04 पेचकस, 02 आला नकब, 01 टेलीवर बरामद किया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS