ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
बंद के प्रतिवाद में तृणमूल कांग्रेस ने निकली रैली
By Deshwani | Publish Date: 16/6/2017 4:10:16 PM
बंद के प्रतिवाद में तृणमूल कांग्रेस ने निकली रैली

 सिलीगुड़ी, (हि.स.)। गोर्खाजन मुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) द्वारा पहाड़ पर जारी अनिश्चितकालीन बंद के प्रतिवाद में मिरिक में तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को एक विशाल रैली निकाली गई। सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों को लेकर शुक्रवार को मिरिक लेक के सामने से निकली उक्त रैली मिरिक के विभिन्न वार्डों की परिक्रमा की। रैली का नेतृत्व पहाड़ तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन मुखिया ने किया। 

इसके अलावा, रैली में मिरिक नगरपालिका के चेयरमैन एलबी राई एवं पहाड़ की तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे। मालूम हो कि पहाड़ पर जारी आंदोलन के चलते यहां भारी तनाव व्याप्त है। विमल गुरूंग के घर एवं बैठकखाना में पुलिस द्वारा अभियान चलाने के बाद मोर्चा की ओर से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा कर दी गई है। आरोप है कि इसके बाद पहाड़ के कुछ सरकारी कार्यालयों में आग लगा दी गई।

इस घटना के प्रतिवाद में शुक्रवार को मिरिक में तृणमूल कांग्रेस ने उक्त रैली निकाली। पहाड़ तृणमूल कांग्रेस के सभापति राजेन मुखिया ने कहा कि पहाड़ पर अशांति फैल गई है। उसी के प्रतिवाद में शुक्रवार को हमने रैली निकाली। आंदोलन की वजह से जहां आम लोगों को भारी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है, वहीं काफी संख्या में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसे टीएमसी बर्दाश्त नहीं करेगी। 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS