ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
आर्थिक मदद के लिए सीएम से मिलीं ईडीएमसी महापौर
By Deshwani | Publish Date: 15/6/2017 5:41:45 PM
आर्थिक मदद के लिए सीएम से मिलीं ईडीएमसी महापौर

 नई दिल्ली, (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) की महापौर नीमा भगत ने गुरूवार को निगम के अन्य पदाधिकारियों के साथ बकाया धनराशि प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दिल्ली सचिवालय में हुई इस मुलाकात में ईडीएमसी महापौर ने सीएम के सामने चौथे वित्त आयोग के अनुसार निगम की बकाया राशि दिये जाने की मांग रखी। तो उलटा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने महापौर से ही दिल्ली सरकार द्वारा पूर्वी निगम को अभी तक दिये गये आर्थिक अनुदान का हिसाब-किताब मांग लिया। 

इस दौरान सीएम ने कहा कि उन्होंने पूर्वी निगम के खातों की पड़ताल की है। इनमें भारी अनियमितताएं पायी गई हैं। पहले निगम सारे पैसे का हिसाब दे और खातों की अनियमितताओं को दूर करे, फिर आगे की बात की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि निगम को चौथे वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार ही आर्थिक अनुदान दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने पूर्वी निगम को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर अपने वित्तीय प्रबंधन को दुरूस्त करे। उन्होंने कहा कि पूर्वी निगम में पार्किंग एवं होर्डिंग माफिया गैर कानूनी रूप से काम कर रहा है। यह सब निगम के​ अधिकारियों की देखरेख में हो रहा है। इस पर रोक लगाकर बड़ी मात्रा में राजस्व उत्पन्न किया जा सकता है। सीएम ने मेयर से पूछा कि आखिर निगम के कर्मचारियों को वेतन क्यों नहीं मिल रहा? दिल्ली सरकार द्वारा निगम कर्मियों के वेतन के रूप में दी जा रही धनराशि कहां जा रही है? इस मुलाकात के दौरान महापौर नीमा भगत के साथ स्थायी समिति अध्यक्ष एवं आप विधायक ओपी शर्मा भी मौजूद रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS