ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
अमीर किसानों को न मिले कर्जमाफी का लाभ: चंद्रकांत पाटिल
By Deshwani | Publish Date: 15/6/2017 4:49:49 PM
अमीर किसानों को न मिले कर्जमाफी का लाभ: चंद्रकांत पाटिल

 मुंबई, (हि.स.)। महाराष्ट्र में किसानों को कर्जमाफी देने का ऐलान करने के बाद सरकार एक प्रक्रिया अपनाने पर बल दे रही है कि अमीर किसानों को कर्जमाफी न मिले। राजस्वमंत्री चंद्रकांत पाटिल का कहना है कि कर्जमाफी कोई खैरात नहीं है कि बांटी जाती रहे। इसके लिए किसान नेता, सरकार के प्रतिनिधि और सभी पक्षों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे कि किसे कर्जमाफी दी जाए।

महाराष्ट्र सरकार के राजस्वमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि पिछली बार 2008 में जब व्यापक पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को कर्जमाफी दी गई थी तो उसका फायदा धनाढ्य किसानों को अधिक हुआ था। 2008 में 72 हजार करोड रुपये की कर्जमाफी दी गई थी वहीं पश्चिम महाराष्ट्र में अनेक किसानों के तो 82 लाख रुपये कर्ज माफ किए गए थे। उस समय राज्य के एक मंत्री ने अपने भाई के कर्ज को माफ करवाया था। इसलिए इस बार सरकार ने निर्णय लिया है कि अमीर किसानों को कर्जमाफी का लाभ न मिले, इसके लिए कठोर निर्णय लिया जाएगा और इस निर्णय को लेने में किसान नेता, सरकारी प्रतिनिधि के साथ सर्वपक्षीय दलों के नेता अहम भूमिका निभाएंगे। पाटिल ने कहा है कि किसान संगठनों के नेताओं ने स्वत: बैठक बुलाकर निर्णय लिया है कि जिन किसानों को कर्जमाफी की आवश्यकता है, उन्हें ही कर्जमाफी दी जानी चाहिए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS