ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
विधायक जोशी ने की महाविद्यालयों में पदोन्नति ढाचें को पुनर्गठित करने की मांग
By Deshwani | Publish Date: 14/6/2017 5:05:55 PM
विधायक जोशी ने की महाविद्यालयों में पदोन्नति ढाचें को पुनर्गठित करने की मांग

 देहरादून, (हि.स.)। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने विधानसभा में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत से मुलाकात कर प्रदेश के शासकीय एवं सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक संवर्ग के पदोन्नति ढाचें को पुनर्गठित करने एवं पदनाम में परिवर्तन करने की मांग की।

विधायक जोशी ने उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र सौंपते हुए कहा कि प्रदेश के शासकीय एवं सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक संवर्ग के लिए मिनिस्ट्रीयल संवर्ग की भांति स्टाॅफिंग पैटर्न के आधार पर पदोन्नति ढांचा गठन किया जाए। उन्होनें इस मांग को उच्च शिक्षा के हित में बताते हुए पूर्णतया न्यायोचित बताया और कहा कि जहां एक ओर पदोन्नति ढांचे के गठन से कर्मियों की कार्यक्षमता में वृद्वि होगी वहीं दूसरी ओर उच्च शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा।

उन्होनें कहा कि वर्तमान में उच्च शिक्षा में सीबीसीएस प्रणाली लागू हो चुकी है परिणामस्वरुप प्रयोगशालाओं में अति आधुनिक संयंत्रों एवं उपकरणों का प्रयोग होने लगा है जिनके संचालन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रयोगशाला सहायक के अधीन होती है। जबकि केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं सम्बद्व महाविद्यालयों में प्रयोगशाला सहायकों की पदोन्नति के पांच पद हैं तथा कार्य का बटवारा पांच पदों पर होता है लेकिन प्रदेश में केवल एक ही पद है और जिसकी पदोन्नति का कोई अवसर नहीं है। 

सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया है कि जल्द ही प्रदेश के शासकीय एवं सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक संवर्ग के पदोन्नति ढाचें को पुर्नगठित करने एवं पदनाम में परिवर्तन करने की मांग पर विचार कर कार्रवाई की जाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS