ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता की कमान 12 कमेटियों के हाथों में
By Deshwani | Publish Date: 14/6/2017 4:57:41 PM
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता की कमान 12 कमेटियों के हाथों में

 कुरुक्षेत्र, (हि.स.) । तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की कमान 12 कमेटियों के हाथों सौंपी गई है। इन कमेटियों में 4 से ज्यादा अधिकारी शामिल किए गए हैं। इस कार्यक्रम को लेकर जो अधिकारी लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार को यह आदेश अतिरिक्त उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने लघु सचिवालय एडीसी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि 19 जून को द्रोणाचार्य स्टेडियम में ही सुबह 7 बजे से 8 बजे तक विशेष कार्यक्रम की पायलट रिहर्सल की जाएगी। 20 जून को द्रोणाचार्य स्टेडियम से सुबह 7 बजे मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन सैक्टर 7 व 8 के डिवाईडिंग रोड से होते हुए जिंदल चौंक तक जाएगी और वापस स्टेडियम तक पहुंचेंगी। 21 जून को द्रोणाचार्य स्टेडियम में जिलास्तरीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपायुक्त सुमेधा कटारिया के दिशा-निर्देशानुसार 12 कमेटियों का गठन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि इन कमेटियों में द्रोणाचार्य स्टेडियम की साफ-सफाई कमेटी, मंच साज-सज्जा कमेटी, योग मैराथन कमेटी, मंच व्यवस्था कमेटी, जल व्यवस्था कमेटी, रिफ्रैंशमेंट कमेटी, यातायात कमेटी, टी-शर्ट वितरण कमेटी, दीप प्रज्ज्वलन व्यवस्था कमेटी, प्रचार-प्रसार एवं प्रिटिंग मैटिरियल कमेटी, टैन्ट व्यवस्था कमेटी, स्मृति चिन्ह वितरण/क्रय कमेटी शामिल हैं। इन कमेटियों में 4-4 अधिकारियों को शामिल किया गया हैं और सबको कमेटी के स्तर पर कार्य पूरे करने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। सभी अधिकारी अपने स्तर पर आपसी तालमेल के साथ समय रहते तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, डीडीपीओ प्रताप सिंह, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान, यातायात निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, एलडीएम प्रवीण वालिया, रैडक्रास सचिव कुलबीर मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS