ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
सीएम शिवराज पहुंचे मंदसौर, मृतक किसानों के परिजनों से मिले
By Deshwani | Publish Date: 14/6/2017 3:07:36 PM
सीएम शिवराज पहुंचे मंदसौर, मृतक किसानों के परिजनों से मिले

 मंदसौर, (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सुबह राजकीय विमान से मंदसौर पहुंचे। मुख्यमंत्री के मंदसौर आगमन पर हवाईपट्टी पर उनसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भेंट की। इसके बाद वह नवलखा हवाई पट्टी से कार द्वारा जिले के ग्राम बड़वन के लिए रवाना हुए। 

इस मौके पर मंदसौर के लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा, मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, देवीलाल धाकड़, बंशीलाल गुर्जर, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मदनलाल राठौर, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त एमबी ओझा, एडीजी वी. मधुकुमार, डीआईजी रतलाम रेंज अविनाश शर्मा, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह मौजूद थे।
पिपलिया मंडी ब्लॉक के गांव बड़वन पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिनों किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम बड़वन के मृतक कृषक घनश्याम धाकड़ के पिता दुर्गालाल धाकड़ और मृतक की पत्नी रेखा बाई से मिले। मुख्यमत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए बताया कि उनके खाते में एक करोड़ रुपये की राशि पहुँचा दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री वहां से रवाना हो गए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS