ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पेट्रोल पंप मालिक 24 जून से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
By Deshwani | Publish Date: 12/6/2017 1:08:56 PM
पेट्रोल पंप मालिक 24 जून से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

 भोपाल/इंदौर, (हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल के भाव हर दिन घटाने-बढ़ाने के ऐलान को लेकर पेट्रोल पंप मालिकों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इसके चलते 16 जून को भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई शहरों में पंप मालिक न पेट्रोल बेचेंगे न खरीदेंगे और 24 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। पंप मालिकों का कहना है कि सरकार के इस बेतुके निर्णय से किसी को कोई फायदा नहीं होने वाला है, बल्कि पेट्रोल पंप पर हिसाब-किताब रखने से लेकर हर दिन कमीशन का हिसाब भी बनाना बड़ी मुसीबत होगा।

देश के चार शहरों में पेट्रोल, डीजल के भाव हर दिन तय होने के साथ ही देशभर में यह व्यवस्था लागू की जा रही है। इसको लेकर पंप मालिकों ने देशव्यापी हड़ताल का आव्हान किया है इसके चलते इंदौर के सभी पेट्रोल पंप 16 जून को कारोबार नहीं करेंगे। वहीं 24 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। 
इस मामले में ऐरन पेट्रोल पंप के मालिक सुधीर ऐरन का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से बड़ी दिक्कत होगी और कोई लाभ सरकार को भी नहीं होगा। बल्कि पेट्रोल पंप मालिकों को हिसाब रखने में बड़ी दिक्कत होगी यानि हर दिन का टैक्स और कमीशन का हिसाब अलग रखा जाए। साथ ही यदि आज डीजल, पेट्रोल खरीदा कल भाव घट गए तो उससे भारी घाटा होगा। जबकि पेट्रोल, डीजल के भाव में ऐसी कोई वृद्धि भी नहीं हो रही है जिसको लेकर सरकार यह निर्णय ले। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS