ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
अंकिता के साथ परिणय सूत्र में बंधे मौसम खत्री
By Deshwani | Publish Date: 12/6/2017 1:04:30 PM
अंकिता के साथ परिणय सूत्र में बंधे मौसम खत्री

 झज्जर, (हि.स.) । दो बार भारत केसरी का खिताब जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले मौसम खत्री रविवार को अंकिता के हो गए। रविवार को देर शाम झज्जर के शहनाई गार्डन में सम्पन्न हुई वैवाहिक रस्मों के बीच मौसम खत्री ने अंकिता के साथ सात फेरे लिए। शनिवार को सोनीपत में सगाई की रस्म सम्पन्न हो जाने के बाद मौसम खत्री की बारात झज्जर के शहनाई गार्डन में पहुंची। विवाह में प्रदेश व देश की कई नामी-गिरामी हस्तियों ने हिस्सा लेकर नव दम्पति को आर्शीवाद दिया। मौसम खत्री के साथ वैवाहिक बंधन में बंधने वाली अंकिता हालांकि मूल रूप से झज्जर के ही गांव खुड्डन की रहने वाली है,लेकिन विवाह की सभी रस्में रविवार को झज्जर में ही शहनाई गार्डन में सम्पन्न हुई। अंकिता के परिजनों के अनुसार यह शादी दोनों पक्षों की सहमति से हुई है। यहीं वजह रहीं कि इस शादी के मौके पर दोनों ही पक्षों के लोग काफी खुश दिखाई दिए। मौसम खत्री के साथ वैवाहिक बंधन में बंधने वाली गांव खुड्डन निवासी अंकिता पुत्र कप्तान सिंह सोनीपत के जीवीएम कॉलेज में एमएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा है। इस मौके पर अंकिता के परिवार वालों के अलावा दूल्हे मौसम खत्री की बहन पुष्पा ने कहा कि मौसम शादी के बाद भी खेल में अच्छा प्रदर्शन करेगा और पहले की तरह ही जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेगा।

 
कौन है मौसम खत्री
वर्तमान में हरियाणा पुलिस में सब इंसपेक्टर के पद पर तैनात 26 वर्षीय मौसम खत्री मूल रूप से जिला सोनीपत के गांव पाची जाटान के रहने वाले हैं। पिता सूबे सिंह भी पहलवान रहे हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर मौसम ने कुश्ती के खेल में पसीना बहाया। खत्री एशियाड गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुके हैं। वह इससे पहले भी कई बार हिंद केसरी प्रतियोगिता जीत चुके हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS