ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कुमार विश्वास से वापस ली गई फॉरेन फंड इंचार्ज की जिम्मेदारी
By Deshwani | Publish Date: 10/6/2017 5:56:45 PM
कुमार विश्वास से वापस ली गई फॉरेन फंड इंचार्ज की जिम्मेदारी

नई दिल्ली, (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा कुमार विश्वास से फॉरेन फंड इंचार्ज की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। कुमार से फॉरेन फंड इंचार्ज की जिम्मेदारी लेकर पंकज गुप्ता को दी गई है लेकिन फिलहाल कुमार ओवरसीज कन्वेनर बने रहेंगे।

इस मुद्दे पर कुमार विश्वास ने सफाई देते हुए कहा कि डेढ़ साल से विदेशों से चंदा जुटाने की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी। इस जिम्मेदारी में केवल उनका नाम था, जबकि डेढ़ साल से पार्टी के अन्य लोग यह काम देख रहे थे। उन्होंने कहा, 'मैं फॉरेन फंड का इंचार्ज था, इस जिम्मेदारी के तहत मैंने केवल पहले महीने का काम देखा था। ऐसे में मैं इस पद के लिए प्रासंगिक नहीं था। जिसके चलते मैंने 
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने इस जिम्मेदारी से पूरी तरह मुक्त होने की मांग की थी और साथ ही मैंने राजस्थान प्रभारी की जिम्मेदारी लेने की मांग भी की थी।' 
विश्वास ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उनकी बात मांग ली। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में गंदगी बढ़ गयी है और वे इससे पूरी तरह से दूर हैं, पार्टी के जिम्मेदार लोग इसे देख रहे हैं। फॉरेन फंड इंचार्ज की जिम्मेदारी वापस लिए जाने के निर्णय को पार्टी में कुमार के कद को घटाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले शुक्रवार को कपिल मिश्रा के चंदे में हवाला का पैसा होने के आरोपों के बीच राघव चड्डा से कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी लेकर पार्टी प्रवक्ता दीपक वाजपेयी को दी गई। इससे पहले, पार्टी के दीनदयाल मार्ग स्थित कार्यालय पर कुमार विश्‍वास के धुर विरोधी विधायक अमानतुल्लाह के पोस्टर लगाये गये थे, जिसमें उन्‍हें अरविंद का पसंदीदा विधायक बताया गया लेकिन जैसे ही कुमार विश्वास पार्टी दफ़्तर पहुंचे, वैसे ही बाहर लगे अमानततुल्लाह के पोस्टर हटवा दिए गए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS