ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
लोक-कल्याण शिविर में हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
By Deshwani | Publish Date: 10/6/2017 5:25:27 PM
लोक-कल्याण शिविर में हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

डिंडोरी, (हि.स.)। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की मौजूदगी में ग्राम चौबीसा में लोक-कल्याण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकरण, एवं ग्राम-ओझाटोला से ग्राम-कंलगीटोला तक विद्युत लाईन विस्तार के लिए 17 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। लोक-कल्याण शिविर में पेयजल, मजदूरी, सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया गया। 

इस अवसर मंत्री धुर्वे ने कहा कि ग्राम पंचायत या अन्य निर्माण कार्यों में 90 दिवस तक काम करने वाले निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम-पंचायतों में श्रमिकों के श्रमकार्ड बनाये गए हैं, जिससे मजदूरों को भी श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने लोक-कल्याण शिविर में मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और श्रमिको को इन योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। 
धुर्वे ने कहा कि प्रदेश शासन ने शासन की योजनाओं से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास एवं निर्माण कार्यो को गति मिली है और गांव-गांव पक्की सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कर आवागमन की सुविधाओं का विस्तार किया गया है। शासकीय भूमि पर आवास बनाकर रहने वाले भूमिहीन परिवारों को अब नहीं हटाया जायेगा। बल्कि ऐसे परिवारों का चयन कर उन्हें मकान के आवास का पट्टा देकर भूमि का मालिक बनाया जायेगा। उन्होंने राजस्व विभाग के अमले को ऐसे परिवारों का चयन कर उन्हें पट्टा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS