ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
अंबुवासी मेले की तैयारियों का जायजा लेने कामाख्या धाम पहुंचे मुख्यमंत्री
By Deshwani | Publish Date: 10/6/2017 1:50:47 PM
अंबुवासी मेले की तैयारियों का जायजा लेने कामाख्या धाम पहुंचे मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, (हि.स.)। पूर्वोत्तर का कुंभ माना जाने वाले अंबुवासी मेले के आयोजन में महज कुछ दिन शेष हैं। ऐसे में सरकार, मेला आयोजन कमेटी, असम पर्यटन विकास निगम लि., असम पर्यटन विभाग इस बार मेले को यादगार बनाने के लिए हर संभव कोशिशों में जुटा हुआ है। आगामी 22 जून से आरंभ होने वाले चार दिवसीय मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल राजधानी के नीलाचल पहाड़ी पर स्थित कामाख्या धाम में शनिवार को पहुंचे। उनके साथ कामरूप (मेट्रो) जिले के उपायुक्त डा. एम अंगमुथु भी मौजूद थे। 

जिला प्रशासन व मेला आयोजन कमेटी मेले के बेहतर संचालन के लिए काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार मेला परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए कई तरह के विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं नीलाचल पहाड़ी पर किसी को भी भंडारा लगाने की अनुमति नही दी जाएगी। सभी स्वयंसेवी संगठनों को पहाड़ के निचे भंडारा लगाने को कहा कहा गया है। वहीं बाहर से आऩे वाले भक्तों के रहने के लिए सरकार की ओर से सोनाराम फील्ड, कामाख्या रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य कई स्थानों पर अस्थायी व्यवस्था की गई है। जबकि नीलाचल पहाडी पर भी श्रद्धालुओं के ठहने का इंतजाम किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि आतंकी संगठनों की नजर पहले से ही कामाख्या धाम पर लगी रहती है, ऐसे में अंबुवासी मेले में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो उसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे इलाके में सीसी टीवी कैमरे के जरिए यहां आने वालों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा असम पुलिस, केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल, स्वयंसेवी संगठनों के वालंटियर को भी तैनात करने की योजना है। मुख्यमंत्री स्वयं ही पूरी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। वहीं इस बार मेले की व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए असम पर्यटन विकास लि. विशेष प्रबंध कर रहा है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS