ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
हाईस्कूल में प्राची और इंटर में आस्था इलाहाबाद में टॉपर
By Deshwani | Publish Date: 9/6/2017 8:01:48 PM
हाईस्कूल में प्राची और इंटर में आस्था इलाहाबाद में टॉपर

 इलाहाबाद, (हि.स.)। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट घोषित हुए परिणाम में एक ओर जहां प्रदेश में दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में बालिकाओं ने टॉप किया हैं वहीं इलाहाबाद में भी दोनों परीक्षाओं में बालिकाओं ने बाजी मारी है।

प्राची को 94.33 फीसद और इंटर में आस्था को 94.80 फीसद अंक

हाईस्कूल की परीक्षा में बृज बिहारी सहाय इंटर कालेज शिवकुटी इलाहाबाद की छात्रा प्राची पटेल ने 94.33 (566) फीसद अंक पाकर इलाहाबाद में टॉप किया, जबकि एसबीपी सिंह बालिका एचएसएस नैनी इलाहाबाद की शिवांगी सिंह 94.17 (565) फीसद अंक पाकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं बृज बिहारी सहाय इंटर कालेज शिवकुटी इलाहाबाद की रोशनी कुमारी ने 93.67 (562) फीसद अंक पाकर तीसरे और इसी स्कूल के जितेन्द्र कुमार यादव 93.17 (559) अंक पाकर चौथे स्थान पर हैं। वहीं एसपी इंटर कालेज सिकारो कोरांव इलाहाबाद के प्रियम सिंह 92.50 (555) अंक पाकर पांचवे स्थान पर हैं।

इसी प्रकार इंटरमीडिएट में जेडीएसवीएमआईसी रसूलाबाद इलाहाबाद की छात्रा आस्था सिंह 94.80 (474) फीसद अंक पाकर इलाहाबाद में टॉपर हैं। वहीं एसपी इंटर कालेज सिकरो कोरांव के छात्र मनोज सिंह 94.40 (472) अंक पाकर दूसरे स्थान पर हैं। इसी तरह एसबीएमआईसी चकदाउद नगर नैनी के छात्र शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी 94.00 (470) अंक पाकर तीसरे, एसबीएमआईसी चकदाउद नगर नैनी इलाहाबाद की छात्रा स्वाति सिंह 93.80 (469) अंक पाकर चौथे और एसपी इंटर कालेज सिकरो कोरांव की प्रभावती कुमारी 93.60 (468) अंक पाकर पांचवें पायदान पर हैं। इसी तरह रानी रेवती देवी स्कूल राजापुर के छात्र किसलय मिश्रा ने 93.40 (467) अंक पाकर छठे स्थान पर और इसी स्कूल के अनुराग त्रिपाठी 93.00 (465) अंक पाकर सातवें स्थान पर हैं। इसी प्रकार इसी स्कूल के दीपांशु कुमार 92.60 (463) अंक पाकर आठवें स्थान पर हैं। इसी तरह रानी रेवती स्कूल की छात्रा दिव्या पाण्डेय ने 88.83 (533) फीसद अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

पिछले वर्ष की तुलना में परिणाम खराब, लेकिन जिलेवार प्रदर्शन बेहतर

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम पिछले साल की तुलना में भले ही इस वर्ष घटा हो लेकिन परीक्षा परिणाम का जिलेवार प्रदर्शन देखें तो इलाहाबाद के परिणाम में काफी सुधार आया है। जिले की सूची देखें तो इलाहाबाद को हाईस्कूल में आठवां और इंटर में 17 वां स्थान मिला है। पिछले साल इलाहाबाद का नाम दसवीं में 18वें तथा बारहवीं में 51वें स्थान पर था। इस साल ओवरऑल पास प्रतिशत में कमी आई है। पिछले साल हाईस्कूल में 91.68 और इंटर में 87.72 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS