ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पुस्तक ''इतनी सी तो बात है'' रिलीज करेंगे टॉम ऑल्टर
By Deshwani | Publish Date: 9/6/2017 4:04:37 PM
पुस्तक ''इतनी सी तो बात है'' रिलीज करेंगे टॉम ऑल्टर

 देहरादून, (हि.स.)। लेखक अतुल पुंडीर अपनी कविताओं के संग्रह को पुस्तक के रूप में रिलीज करेंगे। पुस्तक को प्रसिद्ध अभिनेता टॉम ऑल्टर द्वारा रिलीज किया जाएगा। किताब के बारे में जानकारी देते हुए लेखक अतुल ने बताया कि पुस्तक शिवांक पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित की गई है। पुस्तक का विमोचन 10 जून को प्रसिद्ध फिल्म कलाकार टॉम ऑल्टर द्वारा किया जाएगा। 

किताब के बारे में बताते हुए उन्होंनें कहा कि पुस्तक हिंदी और उर्दू में 100 से अधिक कविताओं का संकलन है। उन्होंने कहा कि 'इतनी सी तो बात है' कविताओं का एक संग्रह है, जो प्यार के बहुत से पहलुओं, क्षणों सुंदरता, रोमांस, दुख, विरह और जीत के जश्न को मनाता है। यह भावपूर्ण और गीतात्मक लेखन शैली में लिखा गया है। यह पुस्तक प्यार से प्रेरित व प्यार के लिए समर्पित है। कविताओं में प्यार को अलग-अलग रूपों में दर्शाया गया है। 
अतुर पंडीर ने आगे कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि उनकी यह पुस्तक लोगों को पसंद आएगी जिससे रिश्तों को समझने के नजरिए में भी बदलाव आएगा। इस मौके पर उपस्थित लेखक ब्रिगेडियर सीएस थापा ने कहा कि पुस्तक की कुछ कविताओं को ऑडियो विजुअल में बड़े ही शानदार व आकर्षक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आएगा। पुस्तक की प्रस्तावना टॉम ऑल्टर द्वारा लिखी गयी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS