ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
आंधी-तूफ़ान और वज्रपात से बिहार में सात की मौत
By Deshwani | Publish Date: 14/5/2017 6:03:00 PM
आंधी-तूफ़ान और वज्रपात से बिहार में सात की मौत

पटना, (हि.स.)। बिहार के पूर्वी तथा सीमांचल क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में के आये तूफ़ान और वज्रपात में अब तक लगभग से सात लोगों की मौत हो गई। अलग-अलग जिलों से मिल रही सूचनाओं के अनुसार आंधी और वज्रपात से भागलपुर जिला में चार, अररिया में दो और कटिहार में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

भागलपुर से मिल रही जानकारी के मुताबिक नवगछिया पुलिस जिला के पकड़ा गांव में शनिवार की देर रात अचानक तेज आंधी आई जिससे पंकज मंडल के मिट्टी के घर पर एक पेड़ गिर गया। घर में सो रहीं पंकज मंडल की पत्नी जूली देवी एवं उनके एक वर्षीय पुत्र की इस घटना में मौत हो गई। इसी जिले के रंगरा प्रखंड के ज्ञानी दास टोला में आंधी के दौरान वज्रपात हुआ जिसमें नीतीश कुमार (15) और उनकी दादी सिया देवी की झुलसकर मौत हो गई।
अररिया जिले से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के फारबिसगंज प्रखंड के मिर्जापुर महिचंदा गांव में आंधी के दौरान एक घर पर पेड़ गिरने से देवकी देवी (65) की मौके पर ही मौत हो गई। इसी प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वज्रपात के कारण लखन देवी (58) की जल कर मौत मौत हो गई। 
इस बीच कटिहार जिले मिल रही सूचना के अनुसार फलका थाना क्षेत्र के महेशपुर गाँव में वज्रपात से चार वर्षीय संतोष राय की जल कर मौत हो गयी जबकि उसके पिता अमरजीत राय और मां सुनीता देवी गम्भीर झुलस गयीं । घायल दम्पत्ति को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS