ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
अस्पताल पर मरीज को मारने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
By Deshwani | Publish Date: 14/5/2017 1:28:32 PM
अस्पताल पर मरीज को मारने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

पटना, (हि.स.)। राजधानी पटना के निजी अस्‍पताल साईं अस्पताल पर एक मरीज को छत से फेंककर मारने का आरोप लगा है। पटना के कंकड़बाग स्थित साईं अस्‍पताल पर यह सनसनीखेज आरोप लगा है। घटना के बाद आक्रोशित मरीज के परिजनों को अस्‍पताल के कर्मचारियों ने बुरी तरह पीटा। इससे विवाद और भड़क गया। भीड़ का गुस्‍सा अस्‍पताल पर टूट पड़ा। स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की देर रात एक महिला मरीज को परिजन साईं अस्‍पताल ले गए। वहां उसकी जांच चल रही थी। मरीज अस्‍पताल में भर्ती थी। परिजनों के अनुसार आर्थिक दोहन की मंशा को भांपकर वे मरीज को अन्‍यत्र ले जाना चाहते थे, लेकिन अस्‍पताल प्रबंधन इसके लिए राजी नहीं था। इस बात पर विवाद हो गया। इसी बीच रविवार की सुबह मरीज का शव अस्‍पताल के बाहर परिसर में पड़ा मिला।

परिजनों के अनुसार अस्‍पताल प्रबंधन ने मरीज को छत से फेंक कर मार दिया, हालांकि अस्‍पताल ने आरोप को निराधार बताया। इस बीच घटना को लेकर परिजनों ने हंगामा किया तो अस्‍पताल के कर्मचारियों ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इससे जनाक्रोश और भड़क गया। आक्रोशित भीड़ ने अस्‍पताल में जमकर तोड़फोड़ की। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कंकड़बाग थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि पुलिस फिलहाल किसी निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंची है। मामले की जांच जारी है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS