ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पटना शॉर्ट फिल्म फेस्टीवल : दूसरे दिन आठ फिल्‍मों का प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 11/5/2017 6:37:39 PM
पटना शॉर्ट फिल्म फेस्टीवल : दूसरे दिन आठ फिल्‍मों का प्रदर्शन

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क
 

सिने सोसाइटी पटना, बिहार आर्ट थियेटर और रंगमाटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पटना शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन गुरुवार को आठ फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। आज की पहली फिल्म आनंद कुमार द्वारा निर्देशित टू हुम इट में कॉन्सर्न थी। यह फिल्म मानवीय आदर्शों को एक गरीब कन्या के जीवन के माध्यम से  दिखाया गया है।
दूसरी फिल्म रॉग नम्बर थी, जिसमें गलत फोन के कारण एक पिता - पुत्र के रिश्ते में आये बदलाव को दिखाता है। यह फिल्म प्रशांत कुमार द्वारा निर्देशित थी। इसी कड़ी में महिला सशक्तिकरण और महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करती गुप्तेश्वर कुमार द्वारा निर्देशित इक आग जलनी चाहिए व दो कूड़ा चुननेवाले लड़कों की कहानी कहती अनिमेश कुमार द्वारा निर्देशित  फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
वहीं, महोत्‍सव के दूसरे सत्र में सफाई अभियान पर आधारित प्रोजेक्ट क्लीन इंडिया व ऐतिहासिक फिल्मों की श्रेणी में सुमन कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म शेरशाह सूरी को दिखाया गया। जिसमें शेरशाह को सक्षम सेनापति, रणनीतिकार व कुशल प्रशासक के रूप में दिखाया गया। इसके हास्यास्पद फिल्म गोपी का प्रदर्शन किया गया।
इसके बाद मॉडरेटर के रूप में कुमार रविकांत ने आज प्रदर्शित फिल्मों के निर्देशकों से बातचीत की। इस दौरान उन्‍होंने बताया कि इस फ़िल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन एफटीटीई के पूर्व निदेशक व फ़िल्म मेकर त्रिपुरारी शरण द्वारा फिल्मकारों को सहभगिता प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
आयोजन के अंत में डा.जय मंगल देव व  प्रशांत कुमार निर्देशित फिल्मी पोस्टरों के इतिहास को दिखाती फिल्म पोस्टेरिक्स को दिखाया गया। आयोजन समिति में आर.एन दास, एजाज हुसैन, सुमन सौरभ, रणविजय सिंह, सीमांत प्रधान थे। वहीं सहयोगी सदस्यों के रूप में वैभव विशाल, प्रवीर सत्यम, अमन कुमार, समीर कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS