ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लालू के पुत्र तेज प्रताप के नाम राजधानी में पेट्रोल पंप का भी आवंटन: मोदी
By Deshwani | Publish Date: 5/5/2017 5:28:57 PM
लालू के पुत्र तेज प्रताप के नाम राजधानी में पेट्रोल पंप का भी आवंटन: मोदी

पटना, (हि.स.)। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को राज्य के सतारूढ़ महागठबंधन के प्रमुख घटक, राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मंत्री पुत्र तथा स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के न्यू बाइपास पर बेऊर के निकट फर्जी कागजों के आधार पर एक पेट्रोल पम्प अपने नाम आवंटित कराने का आरोप लगाया है | उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि गलत कागजों के आधार पर तेज प्रताप को पेट्रोल पम्प आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से वर्ष 2011 में भारत पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पम्प अपने नाम आवंटित करा लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस समय तेज प्रताप ने वर्ष 2011 में पेट्रोल पंप के लिए आवेदन और साक्षात्कार दिया था, उस समय एनएच 30 स्थित न्यू बाइपास पर 43 डिसमिल जमीन उनके पास थी ही नहीं ।

सुशील मोदी ने कहा कि पेट्रोल पम्प आवंटन के बाद उक्त जमीन लीज़ पर लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को मिली थी । उन्होंने कहा कि बिहटा में बीयर फैक्ट्री लगाने वाले अमित कत्याल ने 9 जनवरी, 2012 को एके इनफ़ोसिस के प्रबंध निदेशक होने के नाते तेजस्वी यादव को पेट्रोल पम्प लगाने के लिए 136 डिसमिल जमीन लीज उपलब्ध कराया थी। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि पेट्रोल पम्प के लिए तेज प्रताप ने आवेदन दिया था पर यह जमीन पेट्रोल पम्प के लिए तेजस्वी यादव को मिली। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि जब तेज प्रताप यादव की न तो अपनी जमीन थी और न ही लीज उनके नाम से ही थी तो फिर यह पेट्रोल पम्प उन्हें किस प्रकार आवंटित हो गया ? बाद में वर्ष 2014 में करोड़ों की जमीन सहित लालू प्रसाद यादव की पत्नी तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव किस प्रकार पूरी कम्पनी के मालिक बन बैठे । उन्होंने कहा कि इसी एके इनफ़ोसिस को ओपी कत्याल ने 80 लाख तथा अमित कत्याल ने 30 लाख रुपये का ऋण दिया था जिससे 2006-07 में 136 डिसमिल जमीन खरीदी गयी जो अब राबड़ी देवी और तेजस्वी के कब्जे में है । वहीं, प्रकिया का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प के लिए लेटर ऑफ़ अपॉइंटमेंट के समय के समय आवंटी को हलफनामा देना पड़ता है कि वह डीलरशिप के दौरान किसी भी निजी क्षेत्र में नौकरी नहीं करेंगे और ना ही तनख्वाह लेंगे और ना ही राज्य या केंद्र सरकार से किसी तरह का आर्थिक लाभ लेंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी लेनी चाही कि क्या प्रताप ने इस तरह का हलफनामा दिया था और अगर दिया तो क्या उन्होंने सरकारी वेतन, सुविधाएं लेना बंद कर दिया है? 

उन्होंने सवाल किया कि 2011 में पेट्रोल पम्प के लिए आवेदन एवं साक्षात्कार के समय जब कोई जमीन तेज प्रताप के नाम पर थी ही नहीं तो फिर किस आधार पर पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया गया ? उन्होंने इस बात पर भी ऐतराज जताया कि उक्त पेट्रोल पम्प आवंटित हुआ तेज प्रताप के नाम से परन्तु एके इनफ़ोसिस ने 136 डिसमिल जमीन 2012 में तेजस्वी के नाम लीज क्यों किया पेट्रोल पम्प लगाने के लिये ? भाजपा नेता ने इस बात की जानकारी लेनी चाही कि 2014 में अमित कत्याल ने पटना शहर की करोड़ों की जमीन सहित पूरी कम्पनी क्यों लालू परिवार को सौंप दी ?

मोदी ने सवाल उठाया कि कि आवेदन देते समय जब जमीन तेज प्रताप के पास नहीं थी तो पेट्रोल पम्प उन्हें किस प्रकार आवंटित हो गया ? वहीं, उन्होंने यह भी पूछा कि तेज प्रताप ने अगर शपथ पत्र में इस बात का हवाला दिया था कि वे सरकार से कोई वेतन, सुविधा नहीं लेंगे तो फिर वे वेतन, गाड़ी, बंगला आदि की सुविधा किस प्रकार उठा रहे हैं ? भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सरकार को उपल्ब्ध कराई गई सम्पत्ति की घोषणा में इस पेट्रोल पम्प की जानकारी को क्यों छिपा लिया गया है ?

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS