ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मनोज सिन्हा ने किया केजी रेलखंड के दोहरिकरण का शिलान्यास
By Deshwani | Publish Date: 4/5/2017 3:44:15 PM
मनोज सिन्हा ने किया केजी रेलखंड के दोहरिकरण का शिलान्यास

पटना/नवादा, (हि.स.)। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बिहार में किउल-गया (केजी) रेलखंड के दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य का गुरुवार को शिलान्यास किया। शिलान्यास के लिए राज्यमंत्री मनोज सिन्हा गो एयर के विमान से पटना पहुंचे। उसके बाद नवादा स्टेशन पहुंचकर उन्होंने शिलान्यास कर इसकी आधारशिला रखी। 

पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अरविंद रजक ने चलभाष पर बताया कि रेल राज्यमंत्री ने “केजी” रेलखंड के दोहरीकरण व तिलैया से किउल तक विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा रिमोट के जरिए नरहट, खनवां व शेखपुरा जीपी में एनओएफएन सेवा का भी शुभारंभ किया। 

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के पहली बार नवादा आगमन को लेकर लोगों में उम्मीदों की नई किरण जगी है। संभावना जताई जा रही है कि मंच से कई घोषणाएं की जा सकती है। खासकर लोग दिल्ली के लिए ट्रेन मिलने की आस लगाए बैठे हैं। लोगों का कहना है कि अगर विक्रमशिला एक्सप्रेस का किउल वाया नवादा होते दिल्ली तक परिचालन शुरु हो तो काफी हद तक जरूतें पूरी हो सकती है। वहीं कई रेल यात्रियों का कहना है कि महाबोधि एक्सप्रेस का परिचालन नवादा से कराया जाए। 

रेल राज्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नवादा एसपी विकास बर्मन ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। महिला बल की भी तैनाती की गई है। इधर, आरपीएफ कमांडेंट ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि आरपीएफ व जीआरपी की तैनाती रहेगी। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह भी शामिल हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS