ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
फिल्म बेटवा बाहुबली 2 के कलाकार पटना में
By Deshwani | Publish Date: 21/4/2017 7:39:28 PM
फिल्म बेटवा बाहुबली 2 के कलाकार पटना में

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क
अजय दीक्षित स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म 'बेटवा बाहुबली 2' के प्रमोशन के लिए फिल्‍म के कलाकार आज पटना आए। इस दौरान उन्‍होंने राजधानी पटना स्थित वीणा सिनेमा हॉल में पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस दौरान फिल्‍म के नायक अजय दीक्षित ने कहा कि करीब आठ साल पहले बेटवा बाहुबली सुपरहिट रही थी। अब आठ साल बाद इस फिल्म का पार्ट 2 आज रिलीज हुई है। उन्‍होंने कहा कि पहले ही दिन फिल्‍म के प्रति दर्शकों में काफी उत्‍साह है।
उन्‍होंने कहा कि बेटवा बाहुबली-1 में भी मैंने काम किया था। इसके सीक्वल में भी काम करने का मौका मिला है। दूसरी फिल्म में पहली फिल्म के कई कलाकार बदले गए हैं। फिल्म के डायरेक्टर धीरज ठाकुर हैं। फिल्म में कई एक्शन सीन मैंने खुद किया है।   फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में हुई है। फिल्म में कोई बनावटी सेट नहीं है। जो भी है, वह नेचुरल है। फिल्म में 10 गाने हैं। वहीं, अभिनेत्री अर्चना सिंह ने कहा कि इस फिल्‍म में काम करने का अनुभव बहुत अच्‍छा रहा।
गौरतलब है कि इस फिल्म को बिहार के फिल्म वितरक डॉक्टर सुनील कुमार की कंपनी प्रदर्शित कर रही है। फिल्म के ट्रेलर को बहुत लोगों ने पसंद किया है, जिसका म्यूजिक वीनस म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है। इस फिल्म में अभिनेत्री अर्चना सिंह गेस्ट के तौर पर एक गाने में नजर आएंगी, जो रातों - रात भोजपुरी फिल्म ''फूहड़ सिनेमा'' से चर्चा में आई थी। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में नीलू सिंह,अर्चना सिंह ,जे.नीलम,आर.डी.शेख,उमेश सिंह ,राजकपूर शाही ,अभिषेक गिरी ,अमित राजभर, इसराइल खान, राजेश सिंह ,रक्षा राइ, रानू पांडेय ,मनोहर चौहान , आफताब, प्रशांत सिंह , रंगीला और गोपाल राय हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS