ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लालू-नीतीश का आरक्षण विरोधी चेहरा उजागरः नंद किशोर यादव
By Deshwani | Publish Date: 15/4/2017 5:49:31 PM
लालू-नीतीश का आरक्षण विरोधी चेहरा उजागरः नंद किशोर यादव

बिहार विधान सभा की लोक लेखा समिति के सभापति और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव

पटना, (हि.स.)। बिहार विधान सभा की लोक लेखा समिति के सभापति और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण विधेयक का राज्य सभा में राजद, जदयू के विरोध ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के चाल, चरित्र और चेहरे को बेनकाब कर दिया है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने शनिवार को यहां यहां कि पिछड़े वर्ग के बीच अपना चेहरा चमकाने के लिए लालू प्रसाद और नीतीश कुमार हिमायती बने फिरते हैं। लेकिन पिछड़े वर्ग के आरक्षण को जब संवैधानिक दर्जा देने का विधेयक राज्य सभा में आया तो उनके दल ने इसका विरोध किया। पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के प्रति दोनों नेता सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय सरकार ने सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए आयोग को संवैधानिक दर्जा दने का एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह लोकसभा से पारित हो चुका है। लेकिन राज्यसभा में राजद, जदयू और कांग्रेस सहित सम्पूर्ण विपक्ष ने इस विधेयक का विरोध कर इसे प्रवर समिति को सौंपने की मांग कर दी जिससे यह राज्य सभा में पारित न हो सका । 
यादव ने कहा कि आजादी के बाद संविधान के उद्देश्य एवं अनुच्छेद के अनुरूप कांग्रेस ने अपने शासनकाल में पिछड़े वर्ग के लिए कोई काम नहीं किया था। पिछड़ा वर्ग आयोग को कांग्रेस व यूपीए की सरकार ने कभी संवैधानिक दर्जा देने की पहल ही नहीं की। अब जब एक लंबे समय से अपेक्षित मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरूआत की तो लालू-नीतीष समर्थक सांसद राज्य सभा में इसके विरोध में खड़े हो गये। पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के विधेयक का विरोध लालू-नीतीश की आरक्षण-विरोधी नीति दर्शाता है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS