ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
सरकारी विफलताओं के कारण खर्च नहीं हो सकी विभागीय राशि : डॉ. प्रेम कुमार
By Deshwani | Publish Date: 9/4/2017 4:59:20 PM
सरकारी विफलताओं के कारण खर्च नहीं हो सकी विभागीय राशि : डॉ. प्रेम कुमार

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार

पटना, (हि.स.)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की विफलताओं के कारण ही वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद सरकारी विभागों में राशि खर्च नहीं होने के कारण हजारों करोड़ रुपये बचे रह गये। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 मार्च तक सरकारी खजाने 16 हजार 797 करोड़ रुपये बचे रह गये, इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. कुमार ने रविवार को यहां कहा कि सरकार के विभागों में वित्तीय वर्ष 2016-2017 में कृषि विभाग को आवंटन 1978 करोड़ रुपये में सिर्फ 1270 करोड़ रुपये खर्च कर पायी, जिसमें 708 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो सकी । पिछड़ा कल्याण विभाग को आवंटन 1927 करोड़, खर्च 1374 करोड़ हुए और राशि 553 करोड़ रुपये बच गयी । शिक्षा विभाग को आवंटन 12280 करोड़ में खर्च हुआ 10671 करोड़ रुपये और बचा 1609 करोड़, जो विभाग खर्च नहीं कर पायी। ऊर्जा विभाग को मिला 9658 करोड़, जिसमें खर्च हुआ 5262 करोड़ यानी 4396 करोड़ रुपये ऊर्जा विभाग खर्च नहीं कर पायी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को आवंटन 2121 करोड़ रुपये, जिसमें विभाग ने खर्च किया मात्र 799 करोड़ रुपये और 1322 करोड़ रुपये राशि विभाग खर्च नहीं कर पायी।

डॉ. कुमार ने कहा कि अन्य विभागों में स्वास्थ्य विभाग को आवंटन मिला 5348 करोड़, जिसमें खर्च किया 2790 करोड़ रुपये यानी 2558 करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग खर्च नहीं कर पायी। पंचायत राज विभाग को आवंटन 1469 करोड़ रुपये में खर्च 495 करोड़ रुपये, जिस कारण 974 करोड़ रुपये खर्च नहीं हुआ। योजना विभाग को आवंटन 2947 करोड़ रुपये में खर्च 974 करोड़ रुपया हुआ और 1973 करोड़ रुपये खर्च नहीं हुआ। इसी तरह से ग्रामीण विकास विभाग को आवंटन 10108 करोड़ रुपये में खर्च 6619 करोड़ रुपये किया, जिस कारण 3489 करोड़ रुपये बचा रह गया। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी विभागों को मिला कर 76757 करोड़ रुपये के योजना आकार में से 59960 करोड़ रुपये ही खर्च हो सकीं, जिस कारण 16797 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में बचा रह गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS