ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
पटना
तेजस्वी को बिहार विधानसभा के मध्यावधि चुनाव की आशंका
By Deshwani | Publish Date: 24/1/2018 6:52:51 PM
तेजस्वी को बिहार विधानसभा के मध्यावधि चुनाव की आशंका

 पटना, (हि.स.)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने विधानसभा का मध्यावधि चुनाव होने और लोकसभा के साथ राज्य में विधानसभा का भी चुनाव कराने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि ​मध्यावधि चुनाव के आसार देख सत्तारुढ़ जदयू-भाजपा विधायकों मे बैचैनी बढ़ी है। उन्होंने मध्यावधि चुनाव का विरोध किया और बिहार राजग में टूट की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि अब जदयू भी लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव कराने की वकालत कर रहा है जबकि इसे मध्यावधि चुनाव थोपने का कोई औचित्य नहीं है। 

यादव बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने लालू को चारा घोटाले के तीसरे मामले में पांच साल की जेल और 10 लाख रुपये जुर्माना की सजा होने पर कहा कि अभी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का रास्ता बचा है। हम हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे। न्यायालय पर भरोसा है। हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट से लालू बरी होंगे।
 
यादव ने साजिश के तहत लालू को चारा घोटाले मामले में फंसाये जाने का आरोप दोहराया और कहा कि इस साजिश के शुरू में नीतीश कुमार ही सूत्रधार रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि कुर्सी के लिए वे किसी हद तक जा सकते हैं । नीति एवं सिद्धांत से उनका कोई वास्ता नहीं है। विधानसभा के पिछले चुनाव में मिले जनादेश के विपरीत उन्होंने न जाने किस डर और दबाव में भाजपा से हाथ मिला लिया है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS