ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार में मिट्टी खरीद घोटाला-लालू के शॉपिंग मॉल से खरीदी गयी 90 लाख की मिट्टी
By Deshwani | Publish Date: 4/4/2017 5:57:48 PM
बिहार में मिट्टी खरीद घोटाला-लालू के शॉपिंग मॉल से खरीदी गयी 90 लाख की मिट्टी

पटना, (हि.स.)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके मंत्री-पुत्र तेजप्रताप यादव पर एकसाथ निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी पटना में लालू प्रसाद के परिवार का निर्माणाधीन बड़े शॉपिंग मॉल के दो अंडरग्राउण्ड फ्लोर की मिट्टी बिना टेंडर के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के अधीनस्थ पटना के जैविक उद्यान को 90 लाख रुपये में बेच दिया गया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कोई मंत्री अपनी जमीन की मिट्टी को अपने विभाग में खरीद सकता है। ​क्या बिना टेंडर के 90 लाख की मिट्टी सरकारी विभाग में खरीदी जा सकती है। इस मामले की उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जांच कराकर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव को बर्खास्त करने की मांग की। ​</p> <div style="text-align: justify;">विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी अपने साप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह सही नहीं है कि केवल मॉल की मिट्टी ​बेचवाने के लिए अनावश्यक उद्यान के सौन्दर्यीकरण और पगडंडी बनाने के नाम पर 90 लाख रुपये का प्राक्कलन बनाया गया। बिना टेंडर यह 90 लाख रुपये का काम रूपसपुर के ​विरेन्द्र यादव डै एमएस इंटरप्राइजेज को सौंप दिया गया। यह राशि प्रति हाईवा 4 हजार रुपये की दर से उद्यान की पार्किंग का ठेकेदार बंटी यादव द्वारा वसूली जा रही है। पिछले दो माह से रात में 10 बजे से सुबह 5 बजे तक हाईवा चला कर मिट्टी की ढ़ुलाई की जा रही है। जबकि रात में वन्य प्राणियों के उद्यान में कोई निर्माण कार्य या गतिविधि नहीं की जा सकती है।&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;">मोदी ने बताया कि नीतीश सरकार के मौजूदा मंत्री ललन सिंह ने 2008 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद पर आरोप लगाया था कि रेलवे के रांची और पुरी के दो होटल सुजाता के हर्ष कोचन को गलत तरीके से बेच दिया गया है। इन दो होटलों के बदले हर्ष कोचर ने पटना में दो एकड़ जमीन डीलाईट मार्केटिंग कंपनी पाईवेट लिमिटेड एक दिन में 10 निबंधन के द्वारा निर्माणाधीन मॉल की जमीन टांसफर कर दी गयी।&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;">इस कंपनी में तत्कालीन कंपनी मामले के मंत्री एवं राजद के सांसद की पत्नी सरला गुप्ता की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बाद में इस कंपनी का लालू के दो पुत्रों-तेज प्रताप यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव और पुत्री चंदा यादव को 26 जून,1914 को निदेशक बना दिया गया। मॉल का निर्माण राजद के सुरसंड के विधायक सैयद अबु दोजाना की कंपनी मेरिडियन कंस्ट्रकशन इंडिया लिमटेड कर रही है।&nbsp;</div>

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS