ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
नीतीश कुमार की घोषणा, बिहार में पांच महीने में सभी टोले और एक वर्ष के अंदर घर-घर पहुंचेगी बिजली
By Deshwani | Publish Date: 27/12/2017 8:48:48 PM
नीतीश कुमार की घोषणा, बिहार में पांच महीने में सभी टोले और एक वर्ष के अंदर घर-घर पहुंचेगी बिजली

पटना, (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए सभी प्रखंडों में पावर स्टेशन बनेगा। आगामी मई तक हर टोले में बिजली पहुंचाने के बाद 31 दिसम्बर,18 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में कठिनाइयों के बावजूद बेहतरी लाने के निरंतर प्रयास के नतीजे देखने को मिल रहे हैं । उन्होंने 3,03,052 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विद्युत योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकापर्ण भी किया।


राजधानी के अधिवेशन भवन में बुधवार को राज्य के अविद्युतीकृत गांव के विद्युतीकरण यात्रा के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रहे हैं। पीरपैंती और कजरा मे सोलर प्लांट बनाया जाएगा। यह बहुत खुशी की बात है कि केंद्र सरकार ने हमारी योजना का अनुकरण करते हुए सौभाग्य योजना की शुरुआत की है। बिजली कम्पनी टाइम पर और उचित बिल दे तो इससे फायदा होगा। मुस्पॉट बिलिंग के नए तरीके अपनाने से समय पर बिलिंग होगी, इससे भुगतान में वृद्धि होगी और कंपनी का घाटा कम होगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने दो इनिसिएटिव लिए हैं। हर घर में बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराना और दूसरा जीरो सब्सिडी का प्रस्ताव ऑथरिटी के पास भेजना। बिजली ट्रांसफार्मर का जो पिलर है, उस पर बोर्ड लगाकर पुलिस और मद्य निषेध विभाग का नंबर जरूर अंकित करवा दें। आकर्षक ढंग के कुछ स्लोगन भी लिखवाएं, जिससे लोगों का उस पर ध्यान जाए ताकि जो गड़बड़ करें उसकी सूचना फोन नंबर पर कोई भी दे सके। इस अवसर पर ऊर्जा, मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, भारत सरकार के ऊर्जा सचिव अजय भल्ला ने वीडियो कॉन्फ्रें​सिंग के जरिए, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी संबोधित किया।




 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS