ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
चारा घोटाला में लालू यादव सातवीं बार गए जेल
By Deshwani | Publish Date: 23/12/2017 6:52:11 PM
चारा घोटाला में लालू यादव सातवीं बार गए जेल

पटना  (हि स )। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव करोड़ों रुपए के चारा घोटाला और उससे जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार को सातवीं बार जेल भेजे गए ।

देवघर कोषागार से 89 लाख रूपय अवैध रूप से निकासी के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत रांची के कोर्ट रूम में ही न्यायिक हिरासत में ले लिया गया और जेल भेज दिया गया।

लालू यादव पहली बार 30 जुलाई 1997 को चारा घोटाला के आर सी 20 /96 मामले में जेल भेजे गए थे। लगभग 134 दिनों तक जेल में रहने के बाद उन्हें एक 11 दिसंबर 1997 को रिहा किया गया था।

चारा घोटाला के आर सी 64 ए / 96 मामले में लालू यादव को 28 अक्टूबर 1998 को जेल भेजा गया था और 73 दिन जेल में रहने के बाद जेल से रिहा हुए थे।

तीसरी बार लालू प्रसाद यादव 5 अप्रैल 2000 को चारा घोटाला से ही जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल भेजे गए थे और 3 महीने तक जेल मे रहने के बाद 11 मई को पटना उच्च न्यायालय द्वारा मिले औपबंधिक जमानत पर रिहा किए गए थे।

इसी मामले आर सी 5 के / 98 में औपबंधिक जमानत की अवधि समाप्त हो जाने के बाद 28 नवंबर वर्ष 2000 को चौथी बार एक दिन के लिए केंद्रीय जेल गए थे और बैल पर दोबारा 29 नवंबर को रिहा भी कर दिए गए थे।

चारा घोटाला के आर सी 47 ए / 96 मामले में 26 नवंबर 2001 को पांचवी बार जेल गए और 19 दिसंबर को रिहा हुए।

न्यायालय ने उन्हें छठी बार 30 सितंबर 2013 को 37.7 करोड़ रुपए के अवैध निकासी के सिलसिले में रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा गया था और लगभग ढाई महीने तक जेल में रहने के बाद दिसंबर में उन्हें रिहा किया गया था ।




 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS