ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के लिए भी आशा के केंद्र : रवि शंकर
By Deshwani | Publish Date: 3/4/2017 5:31:19 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के लिए भी आशा के केंद्र : रवि शंकर

पटना, (हि.स.)| केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि देश की बदली राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के साथ-साथ गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अतिपिछड़ों के लिए भी आशा के केंद्र बन गए हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ट्वीट के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि देश की राजनीति बदल गयी है और नरेन्द्र मोदी हर वर्ग के लिए आशा का केंद्र बन कर उभर रहे हैं ।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी का नेतृत्व और उनकी सरकार के कार्यक्रम गरीबों में नया विश्वास पैदा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इसी विश्वास के सहारे भाजपा को भारी जीत मिली है । उन्होंने कहा कि भारत को महान बनाने की आशा की राजनीति अब अवसरवाद, स्वार्थ और परिवारवाद की राजनीति करने वालों पर भारी पड़ रही है । उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट हो कर फासिस्ट ताकतों से निपटने की अपील की थी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी ताकतों को एक प्लेटफार्म पर लाने में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में जो प्रयोग कर महागठबंधन बना, उस स्तर का प्रयास अब देश के स्तर पर भी किया जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS