ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
बिहार के पांच जिलों में 153.60 कि0मी0 पथ का होगा निर्माण और उन्नयन
By Deshwani | Publish Date: 14/12/2017 6:41:41 PM
बिहार के पांच जिलों में 153.60 कि0मी0 पथ का होगा निर्माण और उन्नयन

पटना,  ( हि स )। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य के 5 जिले में पथ निर्माण, सड़क के चैड़ीकरण व मजबूतीकरण, मिट्टी कार्य व नाली निर्माण के लिए 244 करोड़ 46 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है।

राज्य मंत्रिपरिषद की गुरुवार को यहाँ हुई बैठक के बाद नन्द किशोर यादव ने संवाददाताओं से कहा कि दरभंगा, पटना, मोतिहारी, नालन्दा और सुपौल जिले में पथ निर्माण एवं उन्नयन सहित अन्य विकासात्मक कार्यों की 6 योजनाओं का कार्यान्वयन होना है, जिसकी कुल लम्बाई 153.60 कि0मी0 है। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले में दरभंगा- कमतौल- बसैठा -उचयबसैठा पथ में मिट्टी कार्य, ड्रेनेज निर्माण एवं उन्नयन कार्य के लिए 3999.13 लाख रुपये की मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति प्रदान की है। इस पथ की लम्बाई 32 कि0मी0 है।

इसी प्रकार पटना जिले में सादिकपुर-पभेरा-मसौढ़ी के सम्पतचक बाजार से पटना-पुनपुन पथ वाया बदलाचक पथ के 6.80 कि0मी0 की लम्बी सड़क के लिए 3615.22 लाख, पूर्वी चम्पारण में 35 कि0मी0 की लम्बाई वाले मोतिहारी-तुरकौलिया-गोविन्दगंज पथ के लिए 3313.57 लाख, नालन्दा जिले में स्टेट हाइवे-71 के राजगीर-पार्वतीपुर के 25 कि0मी0 लम्बी सड़क के लिए 3520.875 लाख और इसी जिलान्तर्गत हिलसा प्रखण्ड के राज्य उच्च पथ सं0-71 में ही कोविल गेट -इस्लामपुर- खुदागंज- छबीलापुर- राजगीर की 40.24 कि0मी0 लम्बे पथ के लिए 6232.44 लाख रुपये की मंत्रिपरिपरिषद ने स्वीकृति दी है।

नन्द कोशोर यादव ने बताया कि इसी प्रकार सुपौल जिले में निर्मली- मधेपुर पथ में 14.01 कि0मी0 की दूरी तक सड़क के चैड़ीकरण, मजबूतीकरण और बचाव कार्य आदि के लिए 3765.42 लाख रूपये की मंजूरी कैबिनेट ने दी है। उन्होने बताया कि इस सभी पतहों पर यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS