ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जन अधिकार पार्टी (लो) का युवा क्रांति संवाद 13 नवंबर को
By Deshwani | Publish Date: 11/11/2017 7:02:04 PM
जन अधिकार पार्टी (लो) का युवा क्रांति संवाद 13 नवंबर को

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


जन अधिकार पार्टी (लो) की युवा इकाई जन अधिकार युवा परिषद और सामाजिक संगठन युवा शक्ति के संयुक्‍त तत्‍वावधान में 13 नवंबर को राजधानी पटना स्थित श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल में ‘रोजगार नहीं तो सरकार नहीं’ की परिकल्‍पना के साथ युवा क्रांति संवाद का आयोजन होगा, जिसमें पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद श्री पप्‍पू यादव युवाओं के बीच अपने हकों- हुकूक के लिए लड़ने का आह्वान करेंगे। ये जानकारी आज जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता श्री प्रेमचंद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्‍होंने कहा कि युवा क्रांति संवाद कार्यक्रम में सांसद सूबे बिहार के दस हजार नौजवानों को आमंत्रित किया गया है, जिनके बीच सांसद श्री यादव युवाओं के अधिकार के लिए आह्वान करेंगे। उन्‍होंने कहा कि युवा क्रांति संवाद के जरिये सत्ता में बैठे केंद्र और राज्‍य की सरकार से सीधा सवाल होगा कि नौजवानों को रोजगार देने के लिए उनके द्वारा अब तक कौन – कौन से कदम उठाये गए हैं?  क्‍या कोई सार्थक नियुक्ति हुईं है ? क्‍या रोजी-रोटी और रोजगार के लिए राज्‍य से पलायन करने वाले युवाओं को रोकने और उन्‍हें रोजगार देने के लिए कोई कारगर कदम उठाए गए हैं? क्‍या गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हमारे छात्र अपने राज्‍य की शिक्षा व्‍यवस्‍था पर निर्भर हैं? क्‍या हमारे यहां समुचित स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्था है? इन्‍हीं सवालों को लेकर सांसद श्री यादव 13 नवंबर, सोमवार को छात्रों के साथ रूबरू होंगे और युवा क्रांति का शंखनाद करेंगे।  

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS