ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सिमरिया तुलार्क महाकुंभ मेला में गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ में मची मगदड़ में तीन महिलाओं की मौत
By Deshwani | Publish Date: 4/11/2017 12:58:58 PM
सिमरिया तुलार्क महाकुंभ मेला में गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ में मची मगदड़ में तीन महिलाओं की मौत

पटना, (हि.स.)। बिहार के बेगूसराय जिला के सिमरिया तुलार्क महाकुंभ मेला में गंगा स्नान के लिए उमरे जन सैलाब के बीच भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गयी।

मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा के विधान परिषद रजनीश कुमार ने सिमरिया से बताया कि तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हुई है। यह अत्यंत दुखद है। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के लिए लाखों की भीड़ जुटी है। यह उम्मीदों से अधिक है।
 
भगदड़ के कुछ देर बाद ही स्थिति नियंत्रित एवं सामान्य हो गयी है। तीन को छोड़ अन्य कोई हताहत नहीं है। महाकुंभ को लेकर हर संभव सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। डीएम और एसपी सहित प्रशासन के अन्य अधकारीमेला क्षेत्र में ही कैम्प कर रहे हैं। 
 
मृतक महिलाओं की पहचान हो गयी है। सभी की उम्र ७०-७५ वर्ष है । उन्होंने कहा कि भगदड़ नहीं बल्कि घटना स्थल पर जगह की कमी के कारण गिरने से दम घुटने से मौत हुई। 
 
शवों को पुलिस जिला मुख्यालय बेगूसराय अस्पताल ले जाकर रखेगी ताकि परिजन पहचान कर ले जायेंगे। मृतकों में त्रिवेणी देवी,पति योगेन्द्र झा,माधोपुर सीतामढी,शकुंती देवी पति मनटुन मंडल,दरभंगा और कंचन देवी नालंदा के रूप में हुई है। गंगा स्नान के लिए १५ लाख से अधिक की भीड़ जुटी होने का अनुमान है।
 
इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया में भगदड़ में मौत को लेकर शोक प्रकट रहने के साथ प्रत्येक मृतक के निकट आश्रित को तत्काल चार चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का डीएम को निर्देश दिया है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS