ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
पटना
छठ पूर्व हर हाल में खाद्यान्न का वितरण कर दे पीडीएस दुकानदार, नहीं तो कार्रवाई
By Deshwani | Publish Date: 22/10/2017 6:26:46 PM
छठ पूर्व हर हाल में खाद्यान्न का वितरण कर दे पीडीएस दुकानदार, नहीं तो कार्रवाई

बेतिया। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


मझौलिया प्रखंड की कई पंचायतो में पीडीएस दुकानदारों द्वारा सितंबर और अक्टूबर माह का गेहूं उठाव के बाद भी वितरण नहीं किया है। नतीजतन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले छठ व्रतियों में मायूसी है। खासकर रूलही पंचायत के विशम्भरा, महना, अहवरशेख, हरपुर गढ़वा, चनायंबन बरवा सेमरा घाट, सरिसवा आदि पंचायतो में अबतक अक्टूबर माह का राशन का वितरण नहीं हुआ है। यहाँ दीपावली के बाद राशन बंटने वाला था, परंतु दीपावली बीत जाने के बाद भी डीलरों ने बांटना शुरू नहीं किया। बिशंभरा गावँ निवासी मुसमात मंतुरा देवी ने बताया कि तीन दिनों से डीलर के यहां जा रही है, परन्तु अबतक गेहू नहीं मिला। लाभुकों में रामचंद्र यादव श्रीपति देवी, राधिका देवी, सोनापति देवी का लगभग यही हाल है। सभी गेहूं नहीं मिलने का रोना रोते है। इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजन पांडेय बताते है कि पीडीएस दुकानदारों को सितंबर और अक्टूबर माह का राशन मुहैया करा दिया गया है। जो दुकानदार छठ के पूर्व वितरण नहीं करेंगे उनके दुकान का लाइसेंस रद किया जाएगा। प्रशासनिक उदासीनता के कारण जविप्र दुकानदारों की मनमानी बढ़ गयी है। सूचना मिलने पर भी अधिकारी त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम साबित नही हो रहे हैं। जिला का सबसे बड़ा प्रखंड मझौलिया में पीडीएस विभाग बेलगाम हो गया है। सेटिंग गेटिंग के खेल में लाभुक पीस रहे हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS